img-fluid

इंदौर जिले के 75 हजार बेरोजगारों को बैंकों ने पैरों पर खड़ा किया

September 14, 2023

  • इस साल बैंक सहित 8 सरकारी महकमों को दी स्वरोजगार देने की जिम्मेदारी
  • सभी धर्म और जाति वालों के लिए स्वरोजगार योजनाएं

इंदौर, प्रदीप मिश्रा। सभी जाति, धर्म के बेरोजगारों को अपने पैरों पर खड़ा करने की जिम्मेदारी सरकार ने बैंकों सहित 8 सरकारी महकमों को दी है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार व उद्यमी सहित कई योजनाओं के जरिए लगभग 75 हजार बेरोजगारों को बैंक से लोन देकर पैरों पर खड़ा किया गया है।

सरकारी रिकार्ड के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में शासकीय योजनाओं के जरिए 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक (12 माह में) 1 लाख 19 हजार 347 लोगों को 719 करोड़ 36 लाख रुपए का लोन देकर उन्हें स्वरोजगार से जोडऩा है। अभी तक 5 माह में 8 सरकारी विभागों ने लीड बैंकों के जरिए लगभग 75 हजार बेरोजगारों को 568 करोड़ 65 लाख रुपए का लोन देकर स्वरोजगार मुहैया कराया है ।

पाच माह में इन आठ महकमों ने दिए रोजगार
जिला उद्योग व्यापार केंद्र
पांच महीनों में प्रधानमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार और उद्यमी योजना के तहत 218 बेरोजगारों को जिला उद्योग व्यापार केंद्र ने बैंकों के माध्यम से लगभग 140 करोड़ लोन देकर रोजगार मुहैया कराया।


जिला अन्त्यावसायी
संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना और सावित्री फुले स्वयं सहायता समूह योजना के माध्यम से 53 बेरोजगारों को 1 करोड़ 43 लाख 14 हजार का लोन दिया गया।

खादी ग्रामोद्योग
प्रधानमंत्री सृजन योजना के माध्यम से 18 लोगों को 1 करोड़ 21 लाख रुपए का लोन देकर रोजगार दिया।

आदिवासी वित्त निगम
भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 7 लोगों को 33 लाख का लोन दिया।

ग्रामीण आजीविका मिशन
मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता और स्वयं सहायता समूह योजना के माध्यम से 659 बेरोजगारों को 1963.51 लाख रुपए के लोन दिलाए।

शहरी विकास अभिकरण
पीएम स्वनिधि स्वरोजगार और बचत समूह योजना के अंतर्गत 10 से 20 हजार और 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता कर 10 हजार 425 लोगों को 2456.14 लाख रुपए की शासकीय मदद कर रोजगार दिया गया।

जिला उद्यानिकी विभाग
फूड प्रोसेसिंग से संबंधित पी. एम. एफ. एम. ई. योजना के तहत 6 लोगों को 162.55 लाख का लोन दिलाया।

लीड बैंक
लीड बैंक के माध्यम से 63,484 लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50516 लाख रुपए का लोन दिया गया।

इस साल वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से लेकर 5 सितम्बर 2023 तक इंदौर जिले में 74 हजार 870 बेरोजगारों को लगभग 568 करोड़ रुपए से ज्यादा के लोन देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा कर दिया गया है।
-एसएस मंडलोई, महाप्रबंधक जिला उद्योग व्यापार केंद्र

Share:

सालभर की बच्ची लापता, रातभर पुलिस खोजती रही, सुबह कोई घर के बाहर छोड़ गया

Thu Sep 14 , 2023
इंदौर। लापता हुई सालभर की बच्ची की रातभर खोजबीन चलती रही। सुबह कोई उसे घर के बाहर छोड़ गया। राम मंदिर (Ram Mandir) रोड बड़ी ग्वालटोली पासी मोहल्ला में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर अज्जू बौरासी (Property Broker Ajju Bourasi) की बहन मानसी बौरासी पिछले एक साल से डिलेवरी होने के बाद उसी के घर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved