सिरोंज। प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में लाडली बहना योजना प्रारंभ की है। इस योजना के अंतर्गत पात्र बहनों को तभी एक है रुपए की राशि मिलेगी जब उनके खाते आधार से संबंधित बैंक से डीवीटी करके लिंक नहीं होंगे उनके खातों में राशि नहीं आ पाएगीगी इसलिए इस काम को प्राथमिकता से करवाने का काम किया जा रहा है जिला कलेक्टर से लेकर स्थानीय अधिकारी रविवार को भी दिनभर लगे रहे। जिनके खाते डीवीटी नहीं होंगे उनके खातों में राशि भी नहीं आ पाएगी इसीलिए इस काम को तेज गति से करवाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर रविवार को सभी मैं इस काम को करने का कार्य किया गया जैसे भी बैंकों मैं लाडली बहनों के आधारों को डीवीटी करवाने करने के लिए बैंकों से जिले के अधिकारी भी आए।
विकासखंड में नहीं अभी स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम नहीं हो पाया प्रारंभ
प्रदेश जिले और विकास खंडों में प्रदेश सरकार के द्वारा स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रमों को गरिमा पूर्ण संपन्न करवाया जा रहा है। इस तरह का कार्यक्रम विकासखंड में नहीं हो पाया है। जिसकी चर्चाएं भी इन दिनों जोर शोर से चल रही है। क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में इस काम को विकासखंड के अधिकारियों को संपन्न करवाना है । फिर भी इस काम को अभी तक नहीं करवा पाए है। ऊपर से प्रेशर होने पर महिला बाल विकास के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पात्र महिलाओं लाडली बहना योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान करना शुरू कर दिए शुरू कर दिए हैं । जिनके पात्र बहनों के आधार बैंकों से डीवीडी हो चुके हैं । उनको स्वीकृति पत्र प्रदान करने का काम नहीं किया जा रहा है। एसडीएम बृजेश सक्सेना ने बताया कि रविवार को सभी बैंको ने इस काम को किया लाडली बहनों के आधारों को डीबीटी करने का कार्य किया है लगभग 350के करीब खाते हो गए हैं ,बचे हुए खाता को भी शीघ्र करवा रहे हैं जल्दी ही स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम भी विधायक की उपस्थिति में होगा जहां पर लाडली बहनों को इस योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved