• img-fluid

    रविवार को भी खुले बैंक , लाडली बहनो के आधार को डीबीटी करने का हुआ काम

  • June 05, 2023

    • एसडीएम ने भी बैंकों का लिया जायजा
    • अभी तक नहीं हो पाया स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम

    सिरोंज। प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में लाडली बहना योजना प्रारंभ की है। इस योजना के अंतर्गत पात्र बहनों को तभी एक है रुपए की राशि मिलेगी जब उनके खाते आधार से संबंधित बैंक से डीवीटी करके लिंक नहीं होंगे उनके खातों में राशि नहीं आ पाएगीगी इसलिए इस काम को प्राथमिकता से करवाने का काम किया जा रहा है जिला कलेक्टर से लेकर स्थानीय अधिकारी रविवार को भी दिनभर लगे रहे। जिनके खाते डीवीटी नहीं होंगे उनके खातों में राशि भी नहीं आ पाएगी इसीलिए इस काम को तेज गति से करवाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर रविवार को सभी मैं इस काम को करने का कार्य किया गया जैसे भी बैंकों मैं लाडली बहनों के आधारों को डीवीटी करवाने करने के लिए बैंकों से जिले के अधिकारी भी आए।



    वही एसडीएम बृजेश सक्सेना ने एसबीआई, पंजाब बैंक, यूनियन बैंक आदि का जायजा लेकर इस काम को करवाया और उन्होंने बैंक प्रबंधन से कहा कि सभी बैंक प्रबंधक इस काम को प्राथमिकता से करवाएं किसी भी लाडली बहना का आधार डीबीटी होने से वंचित ना रहे विकासखंड में जिस गति से यह काम होना था उसका से अधिकांश बैंकों के द्वारा नहीं किया जा रहा है ।सबसे ज्यादा खाते लिंक रोड पर संचालित होने वाली एसबीआई बैंक के हैं जहां पर धीमी गति से इस काम को करवाया इसकी वजह से सबसे ज्यादा डी बी टी करवाने के लिए इसी बैंक में देखने को मिली जहां पर रविवार को भी बड़ी संख्या में बहने अपने खातों को लिंक करवाने के लिए पहुंची इस दिन केवल बैंकों के द्वारा इसी काम को अंजाम दिया तो लगभग 350 के करीब खातों को डीवीटी करने का कार्य किया गया। यह कार्य पूर्ण होने के बाद पात्र लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जाएंगे ।इस साल चुनाव होने के कारण सरकार महिलाओं को अपने पाले में करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 देने की बात कही जा रही है , नारी सम्मान योजना चलाकर 15 फर्म भरवाए जा रहे हैं इसकी वजह से प्रदेश सरकार पूरी ताकत इस काम को जल्दी से जल्दी करवाने में जुटी हुई है। बहनों के खातों में राशि भी सरकार के द्वारा डाली जाएगी।

    विकासखंड में नहीं अभी स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम नहीं हो पाया प्रारंभ
    प्रदेश जिले और विकास खंडों में प्रदेश सरकार के द्वारा स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रमों को गरिमा पूर्ण संपन्न करवाया जा रहा है। इस तरह का कार्यक्रम विकासखंड में नहीं हो पाया है। जिसकी चर्चाएं भी इन दिनों जोर शोर से चल रही है। क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में इस काम को विकासखंड के अधिकारियों को संपन्न करवाना है । फिर भी इस काम को अभी तक नहीं करवा पाए है। ऊपर से प्रेशर होने पर महिला बाल विकास के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पात्र महिलाओं लाडली बहना योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान करना शुरू कर दिए शुरू कर दिए हैं । जिनके पात्र बहनों के आधार बैंकों से डीवीडी हो चुके हैं । उनको स्वीकृति पत्र प्रदान करने का काम नहीं किया जा रहा है। एसडीएम बृजेश सक्सेना ने बताया कि रविवार को सभी बैंको ने इस काम को किया लाडली बहनों के आधारों को डीबीटी करने का कार्य किया है लगभग 350के करीब खाते हो गए हैं ,बचे हुए खाता को भी शीघ्र करवा रहे हैं जल्दी ही स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम भी विधायक की उपस्थिति में होगा जहां पर लाडली बहनों को इस योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

    Share:

    खाटू श्याम के भजनों में उमड़ा भक्तों का सैलाब जयकारों से गूंज उठा आसमान

    Mon Jun 5 , 2023
    देर रात तक चला भजनों का सिलसिला भक्ति के रस में डूबे रहे श्रोता सीहोर। सीहोर शहर में 3 जून शनिवार को खाटू श्याम भजनों का आयोजन हुआ। भजन प्रारंभ होने से पूर्व ही भक्तों का आना प्रारंभ हो गया था। नजारा देखते ही बन रहा था ऐसा लग रहा था मानो साक्षात खाटू श्याम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved