img-fluid

PC ज्‍वेलर्स पर दिवालिया होने का संकट, SBI की याचिका पर NCLT करेगा सुनवाई

August 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रीमियम ज्‍वेलरी ब्रांड (premium jewelry brand) पीसी ज्‍वेलर्स (PC Jewellers) का संकट बढ़ गया है। इस कंपनी के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State Bank of India – SBI) ने दिवाला कार्यवाही (bankruptcy proceedings) शुरू करने के लिए याचिका दायर किया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों यह याचिका राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) (National Company Law Tribunal – NCLT) में दायर की गई है। एनसीएलटी की दिल्ली स्थित मुख्य पीठ ने एसबीआई की याचिका के संबंध में पीसी ज्‍वेलर्स से जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।


21 अगस्त को सुनवाई:
एनसीएलटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर (Justice Ramalingam Sudhakar) की अध्यक्षता वाली मुख्य पीठ ने मामले की सुनवाई दो अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दी थी। हालांकि बुधवार को जब मामले पर सुनवाई हुई तो पीसी ज्‍वेलर्स की ओर से पेश अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा। इसके बाद दिवाला न्यायाधिकरण ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख तय की।

बिखरा कंपनी का शेयर:
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को पीसी ज्‍वेलर्स के शेयर 27.85 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले इस शेयर में 2.14% की गिरावट दर्ज की गई। शेयर ने फरवरी में 21.40 रुपये के लो को टच किया, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर भी है। मार्केट कैप की बात करें तो 1,296.15 करोड़ रुपये है।

Share:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पवन मुंजाल के घर पहुंची ED, छापेमारी में कैश,ज्‍वेलरी और संदिग्‍ध दस्‍तावेज जब्‍त

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । ईडी (ED) ने पवन मुंजाल (Pawan Munjal’s) के दिल्ली-एनसीआर के कई जगह पर छापेमारी (raid) की। इसमें करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी (Foreigner) और भारतीय मुद्राएं, सोने (gold) और हीरे (diamonds) के आभूषणों (ornaments) के अलावा कुछ ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज (Document)जब्त किए। बीते मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved