img-fluid

इंजाय करने इंदौर आ रहे बैंककर्मी हादसे का शिकार, 3 की मौत

October 09, 2021

दो साथियों की जान बची
इंदौर। संडे हालिडे (Sunday Holiday) मनाने के लिए मंडलेश्वर (Mandleshwar) से इंदौर (Indore) आ रही बैंकवालों (Bankers) की टोली रास्ते में ही हादसे (Accident) का शिकार (Hunting) हो गई और उनकी कार पुलिया से जा भिड़ी। एयर बैग (Airbag) खुलने से कार में सवार पांच में से दो की तो जान बच गई, लेकिन तीन की मौत हो गई। कार में सवार चार लोग स्टेट बैंक इंडिया (State Bank India) के कर्मचारी बताए जा रहे हंै।


बताया जा रहा है कि अभिनय, सूरज, अक्षित और विपिन स्टेट बैंक (State Bank) की अलग-अलग शाखाओं में पदस्थ थे। प्रतीक इनमें से एक का रिश्तेदार है। सभी ने दो दिन की छुट्टी को देखते हुए इंदौर घूमने का टूर बनाया और क्रेटा कार (Creta Car) से इंदौर के लिए रवाना हुए। जाम गेट के पास स्थित पुलिया पर एक कार सामने से आई, जिसे बचाने के चक्कर में इनकी कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई। घटना में कार बुरी तरह दब गई, जिसमें कार चला रहे अक्षित और साथी विपिन ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर घायल सूरज को इलाज के लिए पहले मंडलेश्वर और फिर इंदौर के एमवाय (MY) रैफर किया गया। उसकी भी जान नहीं बच पाई। घटना में अभिनय और प्रतीक बच गए। दोनों रिश्तेदार हैं। दोनों का कहना है कि एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई। हालांकि जाम गेट ( Jam Gate) का रोड कम चलने और मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) नहीं होने से करीब 2 घंटे तक घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अन्य वाहन का इंतजार करना पड़ा।

Share:

कांग्रेस ने घोषित किए स्टार प्रचारक, तो भाजपा का कन्या पूजन

Sat Oct 9 , 2021
भोपाल। कांग्रेस (Congress) ने मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) उपचुनाव (by-election) के लिए अपने स्टार प्रचारकों star campaigners)  की सूची जारी कर दी है। प्रचार की कमान मुकुल वासनिक के हाथों में रहेगी, जबकि स्टार प्रचारकों में कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी (Kamal Nath, Kantilal Bhuria, Suresh Pachauri) को भी शामिल किया गया है। उधर भाजपा (BJP) आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved