img-fluid

बैतूल से आए बैंककर्मी ने जान दी

July 26, 2022

स्कूल से लौटी बच्ची तो पिता लटके थे फंदे पर
इन्दौर।   बैतूल (Betul) से घूमने आए एक युवक ने दोस्त (friend) के कमरे में फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आशंका है कि प्रेम प्रसंग (love affair) में उसने यह कदम उठाया होगा। एक अन्य ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


संतोष पिता धन्नालाल ने शीतल नगर (Sheetal Nagar) में दोस्त के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संतोष बैतूल (Betul)  में एक निजी बैंक (private bank) में नौकरी (job) करता था। तीन दिन पहले वह इंदौर आया था। उसके एक परिचित का कहना है कि उसका एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। दोनों के बीच कुछ अनबन हो सकती है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। उधर द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि मलखान पिता केसरसिंह निवासी अहीरखेड़ी सरकारी स्कूल के सामने ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह माली का काम करता था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी काम पर गई थी। बच्ची स्कूल से लौटी तो उसे फंदे पर लटका देखा। हालांकि उस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी।


इंदौर घूमने आए युवक की हादसे में मौत
इंदौर घूमने आए एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। शुभम पिता शांतिलाल निवासी करही (खरगोन) को सडक़ हादस में घायल होने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। शुभम करही के किसान का बेटा था। वह इंदौर में किसी रिश्तेदार के पास आया था। तेजाजी नगर क्षेत्र में किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया था। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश में लगी है।

Share:

एक गड्ढे ने लगाया जाम...

Tue Jul 26 , 2022
इंदौर। पलासिया चौराहे (palasia crossroads) पर बीते दिनों नर्मदा (narmada) की लाइन ( line फूट गई थी, जिसमें हजारों गैलेन पानी (water) बह गया था। इसे सुधारने के लिए गड्ढा (pit) खोदा गया था, लेकिन सुधार कार्य धीमी गति से चलने के कारण अभी तक इस गड्ढे को बंद नहीं किया गया, जिससे चौराहे के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved