2900 करोड़ के लोन का मामला
नई दिल्ली। कर्ज नहीं चुका पाने के कारण यस बैंक अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के सांताक्रूज स्थित हेडक्वॉर्टर पर कब्जा करेगा। यह कार्रवाई रिलायंस इंफ्रा पर बैंक के 2900 करोड़ के लोन से जुड़ी है। हाल फिलहाल यश बैंक और अनिल अंबानी दोनों के ही सितारे गर्दिश में है। इससे इतर, लोन डिफॉल्ट को लेकर यस बैंक ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। बैंक ने सांताक्रूज स्थित रिलायंस के हेडक्वॉर्टर के लिए नोटिस ऑफ पजेशन भेजा है। बैंक ने हेडक्वॉर्टर के अलावा साउथ मुंबई स्थित रिलायंस के दो अन्य ऑफिस के लिए भी यह नोटिस जारी है।
यस बैंक ने कहा कि उसने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 2892 करोड़ का लोन दिया था। यह प्रक्रिया उसकी रिकवरी के सिलसिले में अपनाई गई है। बैंक ने रिलायंस के नागिन महल स्थित ऑफिस का दो फ्लोर अपने अधिकार में लिया है। बैंक को अधिकार है कि वह डिफॉल्टर के असेट को अपने अधिकार में ले और उसकी बिक्री कर कर्ज की भरपाई करे।
यस बैंक अभी खुद संकट से जूझ रहा है। बैंक पर बैड लोन का बहुत बड़ा बोझ है जिसे हल्का किया जा रहा है। अनिल अंबानी ग्रुप पर कंपनी का करीब 12 हजार करोड़ का बकाया है। बैंक ने कहा कि उसने इस कार्रवाई से पहले रिलायंस ग्रुप को 60 दिनों का नोटिस जारी किया था, जिसकी मियाद 5 मई को समाप्त हुई। कंपनी रीपेमेंट करने में फेल रही जिसके बाद बैंक ने SARFAESI Act 2002 के तहत यह कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved