img-fluid

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 264 करोड़ रुपये

October 22, 2021

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated Net Profit) वित्त वर्ष 2021-22 (Q2 FY 2021-22) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में दोगुना बढ़कर 264 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 130.44 करोड़ रुपये था।


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक को जुलाई-सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान मुनाफा दोगुना बढ़कर 264 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की आय भी बढ़कर 3,700.44 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,270.07 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा हुआ कर्ज घटकर 5.56 फीसदी पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में 8.81 फीसदी था। गौरतलब है कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का शेयर भाव बीएसई पर 4.77 फीसदी की तेजी के साथ 21.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

धूमधाम से मनाया जाएगा Madhya Pradesh का 66वां स्थापना दिवस

Fri Oct 22 , 2021
– भोपाल के लाल परेड मैदान में होगा मुख्य समारोह, मुख्यमंत्री दिलवाएंगे आत्म-निर्भर मप्र के निर्माण में भागीदारी की शपथ भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का 66वां स्थापना दिवस (66th foundation day) आगामी एक नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved