नई दिल्ली (New Delhi)। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने होम और कार लोन की ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक की कटौती कर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इसके अलावा बैंक ने प्रसंस्करण शुल्क को शून्य करने का ऐलान किया है। नई दरें 14 अगस्त से प्रभावी होंगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शनिवार को बताया कि होम और कार लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसदी तक की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद होम लोन अब 8.50 फीसदी पर उपलब्ध होगा। इसी तरह कार लोन 0.20 फीसदी सस्ता होने के बाद अब 8.70 फीसदी हो जाएगा। बैंक ने बताया कि कम ब्याज दरों और प्रसंस्करण शुल्क में छूट के दोहरे लाभ से ग्राहकों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसी हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक के बाद लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखा है। हालांकि, कुछ बैंकों ने आरबीआई के इस फैसले के बाद कोष की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) लोन दर में 0.10 फीसदी तक की वृद्धि की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved