– दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 100 फीसदी उछला
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 100 फीसदी बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 526 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बैंक ने मंगलवार को एक नियामकीय सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा साल दर साल आधार पर 99.89 फीसदी बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के मुनाफे में इससे पिछली जून तिमाही के 720 करोड़ रुपये से सितंबर तिमाही में 45.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 3,523 करोड़ रुपये रही। बैंक ने कहा कि क्रमिक आधार पर यह जून तिमाही में 3,144 करोड़ रुपये से 12.06 फीसदी बढ़ी है। गैर-ब्याज आय एक वर्ष पूर्व के 1,346 करोड़ रुपये से 58.71 फीसदी बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गई।
इसके साथ ही परिसंपत्ति के मोर्चे पर बैंक की स्थिति में सुधार आया है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर, 2021 के अंत तक कुल अग्रिम पर 12 फीसदी से कम थी, जबकि एक साल पहले बैंक का सकल एनपीए 13.79 फीसदी था। शुद्ध एनपीए भी पहले के 2.89 फीसदी से घटकर 2.79 फीसदी पर आ गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved