img-fluid

बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च तक होम लोन पर ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाई

March 20, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) (Public Sector Bank of India (BOI)) ने मंगलवार को होम लोन (home loan) पर मौजूदा ब्याज दर ( current interest rate) में 0.15 फीसदी की कटौती (Reduction 0.15 percent) की है। बैंक की इस योजना में किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा। नई दरें प्रभावी हो गई हैं।


बैंक ने एक बयान में कहा कि नए आवास ऋण पर मौजूदा ब्याज दर 8.45 फीसदी को 0.15 फीसदी घटाकर 8.30 फीसदी कर दी गई है। बीओआई की यह योजना सीमित अवधि के लिए है, जो 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। इसमें किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा। होम लोन पर ब्याज दर में इस कटौती के बाद 30 साल के आवास ऋण पर मासिक किस्त (ईएमआई) 755 रुपये प्रति माह बैठेगी। बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए सात फीसदी की ब्याज दर पर विशेष लोन की सुविधा दे रहा है। इसमें भी प्रसंस्करण शुल्क माफ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन पर 8.3 फीसदी की नई ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में सबसे कम है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम ब्याज की दर 8.4 फीसदी है, जो सिर्फ 31 मार्च 2024 तक के लिए है।

Share:

उज्जैन में निकली महाकाल की बारात, विवाह समारोह के बाद हुआ रिसेप्शन

Wed Mar 20 , 2024
– बारात में जमकर नाचे भूत-पिशाच, आतिशबाजी के साथ उड़ा रंग-गुलाल भोपाल (Bhopal)। धर्मधानी उज्जैन (Dharamdhani Ujjain) में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के बाद मंगलवार को महाकाल मंडपम (Mahakal Mandapam) में शिव-पार्वती के विवाह समारोह का रिसेप्शन (Shiva-Parvati wedding ceremony reception) हुआ। इस दौरान नगर में भगवान महाकाल की बारात (Procession of Lord Mahakal) निकाली गई। इसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved