उज्जैन। थाना माधव नगर पुलिस (Police Station Madhav Nagar) ने बैंक ऑफ इण्डिया (Bank of India) से फर्जी चेक (clone) तैयार कर धोखाधडी पूर्वक 4,60,000 रूपये की निकासी करने वाले अर्न्तराजीय गिरोह का पर्दाफाश (interstate gang busted) किया है। आरोपीगण से धोखाधडी की रकम 4,60,000 रूपये बरामद कर लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने शनिवार को बताया कि सेठी नगर, उज्जैन स्थित बैंक ऑफ इण्डिया में फर्जी चेक क्लोन तैयार कर धोखाधडी पूर्वक 4,60,000 रूपये निकासी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर नगद 4,60,000 रूपये बरामद कर लिए गए हैं।
विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि मजदूर चौराहे पर उसे एक व्यक्ति मिला था जिसने उसे रूपये निकालने के लिये भेजा था। उक्त स्थानीय आरोपित की निशादेही एवं सीडीआर की मदद से दूसरे आरोपित को एक चेक लगाने के बहाने से बुलवाकर गिरफ्तार किया गया। फिर आरोपीगणों से घटना में धोखाधड़ी से निकाले गये 4,60,000 रूपये बरामद किये गये। दूसरा आरोपित हाथरस उ.प्र. का रहने वाला है। वर्तमान में मथुरा में निवासरत है। आरोपित से अन्य आरोपीगण एवं चेक क्लोन तैयार किये जाने की जानकारी लेने के लिए पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा।
अभी तक की मिली जानकारी से हाथरस उ. प्र. निवासी आरोपित द्वारा उज्जैन स्थित इन्द्ररा नगर बैंक, अरविंद नगर बैंक व उसके पूर्व मथुरा उ.प्र. व महाराष्ट्र में भी वारदात करना बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved