नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र (Public sector) की बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) (Bank of India – BOI) ने आगामी वित्त वर्ष 2024-25 (upcoming financial year 2024-25) की शुरुआत से पहले ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने अपने लेंडिंग रेट (lending rate) में 10 आधार अंक (0.10 फीसदी) का इजाफा किया है। इससे खुदरा समेत अन्य कर्ज महंगे होंगे। नई दरें एक अप्रैल, 2024 से लागू होंगी।
बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ‘मार्क अप’ में 0.10 फीसदी की वृद्धि की गई है, जो 2.75 फीसदी से बढ़कर 2.85 फीसदी हो गया है। ऐसे में बीओआई का रेपो आधारित ब्याज दर 9.35 फीसदी होगी। वर्तमान में रेपो रेट 6.5 फीसदी है। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होगी।
इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने भी आधार और मानक प्रधान उधारी दर से संबंधित ब्याज दर में 0.5 फीसदी की वृद्धि किए जाने की घोषणा की है। नई दर तीन अप्रैल से प्रभावी होगी।
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) पांच अप्रैल को मौद्रिक नीति समीति की समीक्षा की घोषणा करेगा। इन बैंकों ने उससे पहले ब्याज दर में वृद्धि की है। इससे खुदरा समेत अन्य कर्ज महंगे होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved