img-fluid

बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, इस स्पेशल FD स्कीम को लिया वापस

  • April 13, 2025

    नई दिल्ली। अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक ने अलग-अलग अवधि की मियादी जमा योजनाओं (Term Deposit Schemes) पर ब्याज दर घटाने और 400 दिनों के लिए अपनी स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) वापस लेने की घोषणा की है। बैंक की इस 400 दिन वाली सावधि जमा पर ब्याज दर अधिकतम 7.30 प्रतिशत थी। बैंक ने कहा कि उसने 15 अप्रैल से अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए अपनी शॉर्ट और मिड टर्म की सावधि जमाओं पर ब्याज दर कम कर दी है। बैंक का यह निर्णय रिजर्व बैंक की नीतिगत ब्याज दरों में हाल में की गई कटौतियों के बाद आया है।


    किस अवधि के लिए कितनी ब्याज दर
    बैंक ने तीन करोड़ रुपये से कम की राशि की सावधि जमाओं के लिए अपनी दर कम कर दी है। बैंक अब 91 दिनों और 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए 4.25 प्रतिशत और 180 दिनों से एक वर्ष से कम के लिए 5.75 प्रतिशत की पेशकश कर रहा है। एक वर्ष की अवधि के लिए जमा पर 7.05 प्रतिशत और एक वर्ष से अधिक और दो वर्ष तक की अवधि के लिए 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।

    एक वर्ष की अवधि के लिए कितनी ब्याज दर
    तीन करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम की रकम के लिए बैंक 91 दिनों से 179 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाराशियों के लिए 5.75 प्रतिशत, 180 दिनों से 210 दिनों तक के लिए 6.25 प्रतिशत और 211 दिनों से एक वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर देगा। एक वर्ष की अवधि के लिए जमाराशियों पर 7.05 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि एक वर्ष से अधिक और दो वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।

    बैंक छह महीने और उससे अधिक की मैच्योरिटी अवधि वाली सावधि जमाओं के लिए सुपर सीनियर सिटीजन की जमाराशियों पर 0.65 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन की तीन करोड़ रुपये से कम की जमाराशियों पर 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश करता है।

    Share:

    US : ट्रंप प्रशासन का यूटर्न, स्मार्टफोन, लैपटॉप और चिप्स पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) प्रशासन ने हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) से कुछ प्रमुख तकनीकी उत्पादों को छूट देने का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन (smartphones), लैपटॉप (laptops) और सेमीकंडक्टर चिप्स इन नए टैरिफ से बाहर रहेंगे. ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved