कानपुर। नव वर्ष में बैंक ऑफ इंडिया के नए नियमों से ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। शुल्क बढ़ाए जाने वाले नियम पहली जनवरी 2021 से बैंक शाखाओं में लागू कर दिए जाएंगे। हालांकि ग्राहकों को जानकारी देने के लिए बैंक की शाखाओं पर एक दिसंबर 2020 से ऑन स्क्रीन या फिर पोस्टरों के माध्यम से बताया और दिखाया जाना शुरू हो जाएगा। ग्राहक यदि सौ रुपये से कम वाले नोट यदि एक हजार संख्या से ज्यादा जमा करेंगे तो प्रति सौ नोट पर दस रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।
बैंक ऑफ इंडिया ने एक जनवरी 2021 से प्रभावी हो रहे नए शुल्क की जानकारी 59 पेज में सभी कार्यालयों को भेजे हैं। हालांकि इनमें बड़ी संख्या में शुल्क की जानकारी दी है, लेकिन सामान्य बैंकिंग से जुड़े मामलों में भी शुल्क लेने की तैयारी की गई है। बैंक के पास 100 रुपये के नोट से छोटे नोट गिनने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए बैंक में कर्मचारी को एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, दस रुपये, बीस रुपये और पचास रुपये के छोटे नोट की गड्डी हाथों से ही गिनना होता है। बैंक अब एक जनवरी 2021 से नियम ला रही है कि 100 रुपये से नीचे के नोटों की 10 गड्डी या 1,000 नोटों तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा लेकिन इसके बाद अगर एक नोट भी बढ़ता है तो प्रति गड्डी या 100 नोटों पर 10 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। यह शुल्क अधिकतम 10,000 रुपये तक हो सकता है। इससे उन व्यापारियों पर संकट आ सकता है, जिनको कारोबार में छोटे नोट ही भुगतान में मिलते हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved