• img-fluid

    बैंक ऑफ बड़ौदा को तीसरी तिमाही में 2,197 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • February 06, 2022

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) (Public Sector Bank of Baroda (BOB)) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बीओबी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 2,197 करोड़ रुपये (Profit Rs 2,197 crore) रहा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 1,061 करोड़ रुपये था।


    बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 2,197 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 1,061 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, बैंक की आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 20,482.26 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 20,407.45 करोड़ रुपये थी।

    बीओबी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान ब्याज से आय बढ़कर 17,963 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,496.71 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 8.48 फीसदी पर थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    स्टेट बैंक को तीसरी तिमाही में 8,432 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

    Sun Feb 6 , 2022
    -एसबीआई का मुनाफा तीसरी तिमाही में बढ़कर 62.27 फीसदी रहा नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक (largest public sector banks), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank Of India (SBI)) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) के परिणाम का ऐलान कर दिया है। बैंक ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved