img-fluid

बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा सस्ते में अपने सपनों का घर खरीदने का मौका, इस दिन होगी प्रॉपर्टी की नीलामी

March 20, 2022

नई दिल्ली: अपना घर खरीदने का हर किसी का सपना होता है. अगर सपनों का घर सस्ते में मिल जाए तो फिर खुशी दोगुनी हो जाएगी. आपके अपने सपनों के घर को पूरा करने का मौका दे रहा है सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda). बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की ओर से 24 मार्च 2022 को मेगा ई-ऑक्शन (Mega e-Auction) आयोजित किया जाएगा. इस मेगा ई ऑक्शन के तहत आप घर से लेकर दुकानों तक कई तरह की प्रॉपर्टी सही कीमतों में सीधा बैंक से खरीद सकेंगे. इसके तहत आप आपने हिसाब और जरूरत अनुसार बोली लगा सकते हैं. बोली लगाने से पहले बेहद जरूरी है कि आप एक बार लिस्ट चेक कर लें क्योंकि यह प्रॉपर्टी अलग-अलग राज्यों में हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों को मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा, अब करें अपनी लाइफ की बेस्ट इन्वेस्टमेंट. #Bank of Baroda द्वारा 24.03.2022 को मेगा ई-नीलामी में आसानी से भाग लें और खरीदें अपनी ड्रीम प्रॉपर्टी. ज्यादा जानकारी के लिए बैंक द्वारा दिए इस लिंक http://bit.ly/MegaEAuctionMarch पर क्लिक कर सकते हैं.

आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर ई-ऑक्शन नोटिस और ई-ऑक्शन प्रापर्टी सर्च के दो ऑप्शन दिखाए देंगे. उन ऑप्शन पर जाकर भी नीलामी से जुड़ी जानकारी आपको मिल जाएगी. यह मेगा ई-ऑक्शन सरफेसी एक्ट (SARFAESI Act) के तहत किया जाएगा.


किन प्रॉपर्टी की होगी नीलमी
बैंक उन प्रॉपर्टी की नीलामी करते हैं, जिन लोगों ने बहुत समय से बैंक से लोन लिए होते हैं. और किसी वजह से या तो वो लोग लोन नहीं चुका पाते. या फिर जानबूझकर लोन चुकाने में आनाकानी की जाती है. ऐसे लोगों की जमीन या फिर प्लॉट को बैंक की तरफ से कब्जे में ले लिया जाता है. एक समय बाद बैंक ऐसे प्रॉपर्टी को नीलाम कर देती है. और नीलाम की गई प्रॉपर्टी से अपना पैसा वसूल करते हैं.

दरअसल नीलामी में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले eBKray पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद, बिडर्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हुए फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और आईडी डाले. इसके बाद अपने सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर के KYC के प्रोसेस को पूरा कर लें.

तीसरी तिमाही में 107 फीसदी बढ़ा मुनाफा
दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट दोगुना हो गया. बैंक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 1061 करोड़ रुपये से बढ़कर 2197 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 14.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8552 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया.

Share:

387 बसों से शुरू होगा सरवटे

Sun Mar 20 , 2022
बस स्टैंड के बाहर की दुकान के व्यापारियों ने पीले चावल बांटकर लोगों को दिया निमंत्रण इंदौर। लगभग पौने चार साल बाद शुरू हो रहे सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) से फिलहाल आधी ही बसें चलेंगी। यहां निगम ने कुछ ही रूटों की बसों को अनुमति दी है, जिनकी संख्या 387 है। इनमें खंडवा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved