img-fluid

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी का किया इजाफा

April 12, 2022

नई ब्याज दर 12 अप्रैल से प्रभावी, कर्ज हो जाएगा महंगा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) (Bank of Baroda (BOB)) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बीओबी ने सोमवार को फंड की सीमांत लागत पर आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) (Lending Rates Based on Marginal Cost of Funds (MCLR)) में 0.05 फीसदी का इजाफा (0.05 percent increase) किया है। यह बढ़कर 7.35 फीसदी हो गई है। नई दरें 12 अप्रैल से लागू होंगी।


बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जो 12 अप्रैल से लागू होगी। बीओबी के अनुसार एक साल की अवधि के लिए एमएलसीआर दर बढ़कर 7.35 फीसदी हो जाएगी। इसी तरह एक रात की अवधि, एक महीने, तीन महीने और 6 महीने के लिए एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 6.50 फीसदी, 6.95 फीसदी, 7.10 फीसदी और 7.20 फीसदी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीओबी के एक साल के लिए एमसीएलआर दर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन लेना महंगा हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अंधविश्वास का गहराता मकड़जाल

Tue Apr 12 , 2022
– ऋतुपर्ण दवे अंधविश्वास पर जब भी बात होती है तो लगता है कि पढ़े-लिखे जमाने में और कब तक….! वहीं, यह फख्र भी है कि 21 वीं सदी के जेट युग में हम, अपने अंतरिक्ष यान को मंगल की कक्षा में पहले ही प्रयास में स्थापित करने में 25 सितंबर 2014 को सफल हुए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved