• img-fluid

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने इन दो बैंकों की चेकबुक की बंद, आपका भी है खाता तो तुरंत करा लें अपडेट

  • July 01, 2021

    डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 जुलाई यानी गुरुवार से विजया बैंक और देना बैंक की चेक बुक बंद कर दी है. क्योंकि मर्जर के बाद से दोनों बैंकों को बीओबी में मिला दिया गया है. लिहाजा अब पैसों के लेन-देने के लिए इसी बैंक का नया चेकबुक मान्य होगा.

    अगर आपका भी इन दो पूर्व बैंकों में खाता है तो तुरंत इसे अपडेट करा लें. इस सिलसिले में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान जारी कर कहा,’ग्राहकों को सलाह दी गई है कि पुरानी चेक बुक को बदलकर नई चेक लें. पुरानी चेक बुक को बंद करना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के अनुसार किया जा रहा है.

    “बैंक ऑफ बड़ौदा इन पूर्ववर्ती बैंकों के अपने सभी ग्राहकों को एसएमएस टेक्स्ट और मेल के माध्यम से लगातार सूचित कर रहा है. ग्राहकों को बैंक के डिजिटल चैनलों के माध्यम से नए चेक बुक लेने के लिए सूचित किया जा रहा है. पुराने बैंकों के ग्राहक 24/7 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ई चेक बुक के लिए आवदेन कर सकते हैं या नजदीकी ब्रांच जाकर भी इसे ले सकते हैं.”


    मालूम हो कि साल 2018 में घोषित सरकार द्वारा किए गए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिंग उद्योग में ये तीसरा बड़ा पुनर्गठन था. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों का खुद में विलय किया गया था. सरकार ने 10 सितंबर 2018 को तीन राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों के विलय का प्रस्ताव रखा था. तत्कालीन देना बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) के तहत रखा गया था.

    नया IFSC कोड भी कराएं अपडेट
    मर्जर के बाद दोनों पूर्व बैंक के ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा में से नया आईएफसी कोड लेना होगा. आप अपने पासबुक और चेकबुक में इसे अपडेट करा लें. BOB के मुताबिक आज यानी 1 जुलाई से देना बैंक और विजया बैंक का आईएफएससी (IFSC) बंद हो जाएगा. इससे आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.

    नया कोड अपडेट कराने के लिए आप टोल फ्री नंबर 18002584455/18001024455 पर फोन करके भी इसका पता कर सकते हैं. आप SMS के जरिए इसका पता कर सकते हैं. इसके लिए MIGR <Space> अकाउंट नंबर के आखिरी चार अंक को 8422009988 पर भेजकर भी आईएफएससी कोड का पता कर सकते हैं.

    Share:

    इन जबदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Tecno Spark Go 2021 फोन, कीमत है इतनी है कम

    Thu Jul 1 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने लेटेस्‍ट Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है, लेकिन इसमें कलर ऑप्शन तीन मिलेंगे। यह फोन Android 10 (Go edition) पर काम करेगा और इसमें स्लिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved