• img-fluid

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया

  • February 27, 2022

    मुंबई । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank) के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया है। बैंक ने 25 फरवरी से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के लिए इंट्रेस्ट रेट ( Interest Rate) को बढ़ाया है। अब यह 2.8 फीसदी से 5.25 फीसदी के रेंज में है।

    इसे लेेकर यदि टेन्योर की बात करें तो यह 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए लागू होता है। यह 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है। इसके अलावा सेविंग अकाउंट के लिए भी इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया गया है जो 25 फरवरी से लागू है। यह 2.75 फीसदी से 3.30 फीसदी के बीच है।

    सेविंग अकाउंट इंट्रेस्ट रेट की बात करें तो 1 लाख तक जमा पर 2.75 फीसदी, 1 लाख से 100 करोड़ तक 2.75 फीसदी, 100-200 करोड़ तक 2.85 फीसदी, 200-500 करोड़ तक 3.05 फीसदी, 500-1000 करोड़ तक 3.25 फीसदी और 1000 करोड़ से ज्यादा होने पर 3.30 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिलेगा।

    फिक्स्ड डिपॉजिट पर लेटेस्ट इंट्रेस्ट रेट की बात करें तो 7-14 दिन के लिए 2.8 फीसदी, 15-45 दिन के लिए 2.80 फीसदी, 46-90 दिन के लिए 3.70 फीसदी, 91-180 दिन के लिए 3.70 फीसदी, 181-270 दिन के लिए 4.30 फीसदी और 271-1 साल से कम के लिए इंट्रेस्ट रेट 4.40 फीसदी है।


    1 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट्स 5 फीसदी, 1 साल से ज्यादा और 400 दिन तक के लिए 5.10 फीसदी, 400 दिन से 2 साल तक के लिए 5.10 फीसदी, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक के लिए 5.10 फीसदी, 3 साल से ज्यादा 5 साल तक के लिए 5.25 फीसदी, 5 साल से ज्यादा 10 साल तक के लिए 5.25 फीसदी और 10 साल से ज्यादा के लिए 5.10 फीसदी है।

    सीनियर सिटीजन के लिए इंट्रेस्ट रेट में एडिशनल बेनिफिट है। 5 साल तक के एफडी पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एडिशनल इंट्रेस्ट रेट मिलेगा। 5-10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 1 फीसदी का एडिशनल इंट्रेस्ट रेट मिलेगा जो 31 मार्च 2022 तक वैलिड है। यह इंट्रेस्ट रेट केवल इंडियन रेसिडेंट सीनियर सिटीजन के लिए है।

    Share:

    हंगरी कर रहा यूक्रेन से आने वाले सभी नागरिकों और अन्य लोगों का स्वागत

    Sun Feb 27 , 2022
    बेरेगसुरनी ।  हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान (Hungarian Prime Minister Viktor Orban) ने कहा है कि हंगरी (Hungary) यूक्रेन (Ukraine) से आने वाले सभी नागरिकों और अन्य लोगों का स्वागत कर रहा है। सीमावर्ती शहर बेरेगसुरनी में ओरबान ने कहा, ”मैंने ऐसे लोगों को भी देखा है जिनके पास कोई यात्रा दस्तावेज नहीं है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved