सट्टा मामले में फंसे आरोपियों का पुलिस आज लेगी रिमांड
इन्दौर। ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टे के मामले में महू के एक सट्टा किंग सहित चार अन्य आरोपियों और एक महिला बैंक मैनेजर के खिलाफ दर्ज किए गए मामले के बाद कल पुलिस ने बैंक मैनेजर के राऊ स्थित मकान पर दबिश दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही मैनेजर वहां से भाग खड़ी हुई। इस मामले में जांच-पड़ताल के दौरान सौ से ज्यादा फर्जी बैंक खातों की जानकारी सामने आई है। बैंक मैनेजर के दो खातों की जानकारी भी मिली है।
एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि कल राऊ स्थित अवध वाटिका जहां बुलढाणा को-ऑपरेटिव बैंक की मैनेजर विनीशा चांडक रहती है, के यहां छापा मारा, लेकिन उसका पति और देवर ही मिले। पुलिस ने इसके अलावा महू के सट््टा किंग व फर्जी सीए पीयूष आहूजा की अलग-अलग फर्मों के प्रोप्राइटर सचिन खंडेलवाल, नितिन खंडेलवाल, गौरव काकाणी, मनोज खंडेलवाल के घरों पर छानबीन की। यह सभी नहीं मिले। जांच-पड़ताल के बाद इन सभी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने कई लोगों से दस्तावेज लेकर उनके फर्जी अकाउंट खोले थे और उनमें लाखों का ट्रांजेक्शन किया था। एसपी ने बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और ऑनलाइन सट््टे के मामले में जिन चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, उन्हें कोर्ट में आज पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, ताकि कुछ नई बात सामने आ सके। गौरतलब रहे कि ऑनलाइन सट््टे का मास्टरमाइंड लोकेश फिलहाल जेल में है, वहीं उसकी काली कमाई को सफेद करने वाला पीयूष भी पुलिस के हत्थे चढ़ा था, लेकिन उसने पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं दी थी। अन्नपूर्णा थाना प्रभारी सतीशचंद्र द्विवेदी का कहना है कि इस मामले में फरार बैंक मैनेजर सहित पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मामले में जांच के बाद कुछ और आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved