ससुर-बहू को भी झांसे में लेकर ठग लिया
इंदौर। एक बैंक (Bank) में ताला लगा मिलने के चलते एक शख्स ने पुलिस (Police) की शरण ली। उसका कहना है कि उसका जमा पैसा डूब गया। आशंका है कि कई लोगों के साथ इस तरह की जालसाजी हुई होगी।
हीरानगर पुलिस ने बताया कि 50 साल के रमेश मालवीय निवासी सुभाष नगर की शिकायत पर आरएस गौतम, राजकुमार गौतम और भारती साहू के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत केस दर्ज किया गया है। रमेश का कहना है कि अनुदेशक नगर में देवीदयाल वाजपेयी साख सहकारिता मर्यादित संस्था का दफ्तर था। बीते साल रमेश ने उक्त संस्था में सवा लाख रुपए जमा करवाए थे, जिसकी मियाद इस साल अगस्त में पूरी होने वाली थी। जब रमेश अपनी जमा पूंजी लेने गया तो बैंक में ताला लगा था। उसने अभिकर्ता रेखा तंवर से संपर्क किया तो उसने बताया कि संस्था के वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार गौतम और प्रबंधन भारती साहू और संचालक मंडल से संपर्क करों। उनसे संपर्क किया तो वे टालमटोल करने लगे। आशंका है कि उक्त संस्था में और भी लोगों के साथ इस तरह धोखाधड़ी हुई होगी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी सिर्फ इस मामले में एक फरियादी शिकायत करने आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved