नई दिल्ली। जून महीना(june month) समाप्त होने में महज 2 दिन बचे हुए हैं. इसके बाद जुलाई महीने की शुरुआत हो जाएगी. बैंकों के लिहाज से देखें तो अगला महीना शानदार साबित होने वाला है. पहले तो अगले महीने की शुरुआत ही छुट्टियों से हो रही है, उसके बाद भी जुलाई महीने(July month) में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने कुल 14 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है. इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, इस महीने वीकेंड के अलावा 07 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. रिजर्व बैंक छुट्टियों को तीन ब्रैकेट में रखता है. ये तीन ब्रैकेट हैं-Holiday under Negotiable Instruments Act, Holiday under Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross Settlement Holiday, and Banks’ Closing of Accounts. आइए देखें इस महीने बैंकों का कामकाज कब-कब बंद रहने वाला है…
जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट:
01 जुलाई: रथ यात्रा/कंग यात्रा (भुवनेश्वर/इम्फाल)
03 जुलाई: रविवार
07 जुलाई: खर्ची पूजा (अगरतला)
09 जुलाई: दूसरा शनिवार/बकरीद
11 जुलाई: ईद-उल-अधा (पूरे देश में)
13 जुलाई: भानू जयंती (गंगटोक)
14 जुलाई: बेह दिएनख्लाम (शिलॉन्ग)
16 जुलाई: हरेला (देहरादून)
17 जुलाई: रविवार
23 जुलाई: चौथा शनिवार
24 जुलाई: रविवार
26 जुलाई: केर पूजा (अगरतला)
31 जुलाई: रविवार
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved