img-fluid

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन अधिकतर बैंक रहेंगे बंद, लेकिन खुला रहेगा शेयर मार्केट

August 22, 2024

नई दिल्‍ली । अगले हफ्ते की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) से हो रही है। सोमवार 26 अगस्त को पड़ रहे इस त्योहार के दिन स्कूल-कॉलेज तो बंद रहेंगे, लेकिन क्या बैंकों में भी छुट्टी (Bank Holiday) रहेगी? इसे जानने के लिए हमने आरबीआई (RBI) की बैंक हॉलीडे 2024 की लिस्ट चेक किया। लिस्ट के मुताबिक देश के अधिकतर बैंक बंद रहेंगे। उससे एक दिन पहले रविवार को भी बैंक साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेंगे, लेकिन शनिवार को बैंक खुले रहेंगे। क्योंकि, आने वाला शनिवार महीने का पांचवां शनिवार है। बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक 26 अगस्त को सोमवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर में भी बैंकों में अवकाश है। कोलकाता, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में 26 अगस्त को बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।


सितंबर में बैंक अवकाश
सितंबर में अलग-अलग राज्यों गजेटेड हॉलीडे के अलावा स्थानीय तीज-त्योहारों के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। 4 सितंबर को श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव के अवसर पर गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/वारासिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के उपलक्ष्य में अधिकतर जगहों पर बैंक अवकाश है। 14 सितंबर को कर्म पूजा/पहला ओणम और 16 को मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफात) के दिन भी बैंक नहीं खुलेंगे। 17 को भी इंद्रजात्रा /ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के दिन कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेगे। 18, 20, 21 और 23 को भी अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर खुला रहेगा शेयर बाजार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे। बीएसई की हॉलीडे लिस्ट 2024 के मुताबिक अब शेयर मार्केट में अवकाश 2 अक्टूबर को है। इस दिन गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेगा।

आगामी बाजार की छुट्टियों की सूची
2 अक्टूबर – गांधी जयंती
1 नवंबर – दिवाली
15 नवंबर – गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर – क्रिसमस

Share:

'रामायण' के कास्टिंग डायरेक्टर बोले- 'रावण भी तो प्यार में थे' मच गया हंगामा

Thu Aug 22 , 2024
मुंबई। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Casting Director Mukesh Chhabra) सिनेमा जगत का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए बतौर कास्टिंग डायरेक्टर (Casting Director ) काम किया है और नीतेश तिवारी  (Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ की भी पूरी कास्ट मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने ही फाइनल की है। हाल ही में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved