नई दिल्ली। सितंबर(September) की शुरुआत गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दूसरे दिन के अवकाश के साथ हो रही है। इस पूरे महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। त्योहरों के अवकाश के साथ-साथ इसमे दो शनिवार और चार रविवार(Saturday and Four Sundays) की छुट्टियां भी शामिल हैं। जबकि, गंगटोक में 9 से 11 सितंबर तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 9 सितंबर को यहां इंद्रजात्रा के चलते,19 को दूसरा शनिवार और 11 को होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
नोट: इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे। RBI की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved