• img-fluid

    1 नवंबर से बदल जाएंगे बैंक चार्ज, और LPG Booking समेत 3 बड़े नियम! सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

  • October 30, 2021

    नई दिल्ली: अक्टूबर का महीना (October 2021) खत्म होने जा रहा है. सोमवार से नवंबर का महीना शुरू हो जाएगा. नवंबर की शुरुआत होते ही कई अहम बदलाव होंगे जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. पहली तारीख यानी 1 नवंबर (1st November 2020) से देशभर में बैंकिंग, रसोई गैस बुकिंग नियम, रेलवे के क्षेत्रों में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और लाइफस्टाइल (Changes from 1 nov) पर पड़ेगा.

    1 नवंबर से होगा बदलाव : 1 नवंबर से बैंक में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक का चार्ज लगेगा. यानी अब पैसे जमा करने केभी पैसे लगेंगे. गैस सिलेंडर बुकिंग नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके साथ ही, रेलवे के टाइम टेबल में भी बदलाव होगा. आइए जानते हैं 1 नवंबर से क्या कुछ बदलने जा रहा है.

    2. बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल : 1 नवंबर से भारतीय रेलवे (Indian Railway) देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है. पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से 31 अक्टूबर की तारीख आगे तय की गई है. बहरहाल, अब 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी. आपको बता दें कि 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदलेंगे. इतना ही नहीं, देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा.


    3. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत : 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. बता दें कि LPG की कीमतों (LPG price) में बढ़ोतरी की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, LPG की बिक्री पर होने वाले नुकसान को देखते हुए, सरकार एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा सकती है.

    4. गैस सिलेंडर की बुकिंग के नियम : 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया बदल जाएगी. गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको इस ओटीपी को डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान हो जाने पर ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी ही मिलेगी. यानी अब आप डायरेक्ट सिलेंडर नहीं ले सकेंगे.

    5. Whatsapp हो जाएगा बंद : 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर 1 नवंबर से व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा. व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा.

    Share:

    Carrot Benefits: सर्दियों में गाजर खाने के हैं ढेरों फायदे, ये बीमारी तो चुटकियों में हो जाएगी दूर

    Sat Oct 30 , 2021
    नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में गाजर (Carrot) खाना आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है. गाजर में विटामिन A, C, K के साथ कई मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है, जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसे आप सलाद, सब्जी, सूप, जूस या हलवे के रूप में खा सकते हैं. आंखों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved