img-fluid

भूमाफिया दीपेश के बैंक खाते की जांच

June 19, 2021

  • भूमाफिया दीपेश के बैंक खाते की जांच

इंदौर। करोड़ों के जमीन घोटाले में फरार भूमाफिया दीपक मद्दा के बारे में पुलिस लगातार पड़ताल कर रही है। हाल ही में पकड़ाए उसके साले दीपेश बोहरा से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन हर बार वो पूछताछ के दौरान रोने का नाटक कर बचने का प्रयास कर रहा है। कल पुलिस ने उसके बैंक खातों की भी जांच की।
एमआईजी पुलिस के रिमांड पर चल रहे दीपेश से कल रात पुलिस ने काफी पूछताछ की। उसका यही कहना है फरार दीपक मद्दा उसका जीजा जरूर है, लेकिन कई महीनों से उससे कोई संपर्क नहीं रहा है और न ही उसके बारे में कुछ जानकारी है। अयोध्यापुरी की जमीन खरीदने वाली सिम्प्लेक्स कंपनी में दीपेश डायरेक्टर था। उसका कहना है कि जिस दिन कंपनी ने संस्था की जमीन खरीदी थी उसके बाद से ही वो हट गया था। दीपक मद्दा के कहने पर ही वह संस्था में शामिल हुआ था। पुलिस ने कल साउथ तुकोगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दीपेश के खाते का रिकार्ड भी खंगाला, लेकिन कोई अहम जानकारी सामने नहीं आई और न ही संस्था के पैसों का ट्रांजेक्शन हुआ है। केवल निजी पैसा, जो हजारों में था वही जमा हुआ है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2004 में दीपेश ने खाता खोला था। पुलिस इसकी मोबाइल की डिटेल भी निकाल रही है। जांच अधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि आज दीपेश से जमीन संबंधित दस्तावेज जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।


Share:

कश्मीर बनेगा राज्य, 24 जून को मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, घाटी के नेता भी आमंत्रित

Sat Jun 19 , 2021
नई दिल्ली।  तीन साल पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 हटाकर विशेष राज्य (Special State) का दर्जा छीनने और दो भाग कर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के चौंकाने वाले फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर एक बार फिर महत्वपूर्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved