इंदौर। करोड़ों के जमीन घोटाले में फरार भूमाफिया दीपक मद्दा के बारे में पुलिस लगातार पड़ताल कर रही है। हाल ही में पकड़ाए उसके साले दीपेश बोहरा से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन हर बार वो पूछताछ के दौरान रोने का नाटक कर बचने का प्रयास कर रहा है। कल पुलिस ने उसके बैंक खातों की भी जांच की।
एमआईजी पुलिस के रिमांड पर चल रहे दीपेश से कल रात पुलिस ने काफी पूछताछ की। उसका यही कहना है फरार दीपक मद्दा उसका जीजा जरूर है, लेकिन कई महीनों से उससे कोई संपर्क नहीं रहा है और न ही उसके बारे में कुछ जानकारी है। अयोध्यापुरी की जमीन खरीदने वाली सिम्प्लेक्स कंपनी में दीपेश डायरेक्टर था। उसका कहना है कि जिस दिन कंपनी ने संस्था की जमीन खरीदी थी उसके बाद से ही वो हट गया था। दीपक मद्दा के कहने पर ही वह संस्था में शामिल हुआ था। पुलिस ने कल साउथ तुकोगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दीपेश के खाते का रिकार्ड भी खंगाला, लेकिन कोई अहम जानकारी सामने नहीं आई और न ही संस्था के पैसों का ट्रांजेक्शन हुआ है। केवल निजी पैसा, जो हजारों में था वही जमा हुआ है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2004 में दीपेश ने खाता खोला था। पुलिस इसकी मोबाइल की डिटेल भी निकाल रही है। जांच अधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि आज दीपेश से जमीन संबंधित दस्तावेज जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved