नीमच। मप्र के नीमच में बड़ी संख्या में बंजारा समाज (Banjara Samaj) के लोग सड़कों पर उतरे. दरअसल ये लोग कांग्रेस नेता (Congress Leader) राजकुमार अहीर(Rajkumar Ahir) और उनके बेटे अनुराग (Anurag) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. कांग्रेस नेता के बेटे अनुराग पर पत्रकार मूलचंद्र खिंची (Journalist Moolchandra Khichi) के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के बेटे अनुराग के खिलाफ मारपीट व अपहरण की धाराओं में मामला भी दर्ज (Case file) किया था. हालांकि अभी तक कांग्रेस नेता के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved