• img-fluid

    बड़ा गणपति चौराहे पर लगा बंजारा समाज का जमघट

  • February 13, 2022

    इंदौर। बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल महाराज की 2

    इंदौर। 83वीं जयंती हर्षोल्लास (83rd birth anniversary celebration) के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से भजन-कीर्तन करते हुए बंजारा समाजजन(Banjara Samajjan)  बड़ा गणपति चौराहे पर सुबह 11 बजे पहुंचना शुरू हो गए थे। इसके बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई।



    बड़ा गणपति चौराहे पर रविवार दोपहर बंजारा समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। अवसर था आराध्य संत श्री सेवालाल महाराज के जन्मोत्सव का। इस अवसर पर पूर्व महापौर और विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं एवं मंच पर इनके साथ समाज के वरिष्ठजन भी मौजूद थे। मंच पर संत सेवालालजी प्रतिमा की आरती भी की गई। पश्चात नशामुक्ति के संदेश के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया गया। संत सेवालाल जयंती पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से छोटे-छोटे जत्थों के रूप में समाजजन बड़ा गणपति चौराहा पर एकत्रित हुए।

    शोभायात्रा में शामिल महिला-पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। साथ ही जय सेवालाल के जयघोष से यात्रा मार्ग गुंजायमान हो रहा था। तकरीबन 2 बजे शोभायात्रा का समापन चिमनबाग पर किया गया। इस अवसर पर राजू ज्ञानी पंवार, राजेश मनावत, रामेश्वर पंवार, दिनेश राठौर, बबीता मोहन राठौर, कान्हा नायक, प्रकाश मनावत, कनीराम राठौर, रविंद्र जाधव, राजा नायक कृपाल सिंह हरजीत नायक प्रमुख रूप से व्यवस्थाओं को सुचारू बना रहे थे। शोभायात्रा बड़ा गणपति से जिंसी, इमली बाजार, रामबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा होते हुए चिमनबाग पहुंची, जहां पर भोजन प्रसादी के साथ यात्रा का समापन किया गया।

     

    Share:

    भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेज बढ़ोत्‍तरी, 2.19 अरब डॉलर बढ़कर 631.95 अरब डॉलर पार हुआ

    Sun Feb 13 , 2022
    मुंबई । देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Reserve)  में बढ़त देखने को मिली है. रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में बढ़ोत्‍तरी देखी गई. इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Reserve) में तेज गिरावट देखने को मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved