ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (interim government) के मुखिया (leader) बने डॉ. मोहम्मद यूनुस (Dr. Mohammad Yunus) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former Prime Minister Sheikh Hasina) के भारत (India) में रुकने पर बयान दिया है। शपथ लेने के लिए बांग्लादेश पहुंचने से पहले उन्होंने कहा कि शेख हसीना का भारत में रहना उचित नहीं है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस और अंतरिम सरकार के सदस्यों को गुरुवार को शपथ दिलाई है। इसके पहले कई सप्ताह तक चले छात्रों के उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भाग गई थीं। हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है, जिसमें अल्पसंख्यक हिंदुओं को खास तौर पर निशाना बनाया गया है।
शेख हसीना करेंगी बांग्लादेश में वापसी
इस बीच वॉशिंगटन में रह रहे शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने कहा है कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही उनकी मांग अपने देश लौटेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हिंसा फैलाने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। पीटीआई-भाषा के साथ गुरुवार को एक विशेष साक्षात्कार में जॉय ने कहा कि हसीना निश्चित रूप से बांग्लादेश लौटेंगे, हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वह रिटायर नेता के रूप में लौटेंगी या सक्रिय नेता के रूप में। उन्होंने यह भी कहा कि शेख मुजीबुर रहमान के परिवार के सदस्य न तो अपने लोगों को छोड़ेंगे और न ही संकटग्रस्त अवामी लीग को बेसहारा छोड़ेंगे।
जॉय ने अपनी मां की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भारत से अंतरराष्ट्रीय राय बनाने में मदद करने और बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के लिए दबाव बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘हां, यह सच है कि मैंने कहा था कि वह बांग्लादेश नहीं लौटेंगी। लेकिन देश भर में हमारे नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमलों के बाद पिछले दो दिन में बहुत कुछ बदल गया है। अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अब हमें जो भी करना होगा वह करने जा रहे हैं। हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved