• img-fluid

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने नौ सदस्यों वाले संविधान सुधार आयोग का किया गठन, 90 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट

  • October 08, 2024

    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (Interim Government) ने नौ सदस्यों (Nine Member) का एक संविधान सुधार आयोग (Constitution Reform Commission) बनाया है। इस आयोग का अध्यक्ष बांग्लादेशी-अमेरिकी प्रोफेसर अली रियाज को बनाया गया है। यह संविधान सुधार आयोग 90 दिनों में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा। बांग्लादेश की सरकारी बीएसएस समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

    बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों को सशक्त बनाते हुए एक प्रतिनिधि और प्रभावी लोकतंत्र स्थापित करने के लिए मौजूदा संविधान की समीक्षा और मूल्यांकन जरूरी है। इसके लिए इस आयोग का गठन किया गया था। अब यह सभी की राय पर विचार करते हुए संवैधानिक सुधार की सिफारिशों पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा।


    नौ सदस्यीय इस आयोग में छात्र प्रतिनिधि महफूज आलम भी शामिल हैं। वे अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के विशेष सहायक भी हैं। वहीं, आयोग के अन्य सदस्यों में ढाका विश्वविद्यालय (डीयू) कानून विभाग की प्रोफेसर सुमैया खैर और मुहम्मद इकरामुल हक, बैरिस्टर इमरान सिद्दीकी और सुप्रीम कोर्ट के वकील एडवोकेट डॉ शरीफ भुइयां शामिल हैं। इनके अलावा, बैरिस्टर एम मोइन आलम फिरोजी, लेखक फिरोज अहमद और लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता एमडी मुस्तैन बिल्लाह भी आयोग का हिस्सा हैं।

    Share:

    वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर लगाया 250 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने की कार्रवाई

    Tue Oct 8 , 2024
    डेस्क। फिल्म निर्माता वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के खिलाफ 250 करोड़ रुपये (250 Crore Rupaye) की धोखाधड़ी (Fraud) का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। अप्रैल में भगनानी की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved