ढाका। बांग्लादेश के गृह मंत्री अस्दुज़्जमां ख़ान (Bangladesh Home Minister Asaduzzaman Khan) ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमले पूर्व नियोजत(pre-planning) थे यानी उनकी पहले से तैयारी कर ली गई थी. ये हमले देश में सामुदायिक सद्भाव को चोट पहुंचाने के मक़सद से किए गए थे.
अस्दुज़्जमां ख़ान (Asaduzzaman Khan) ने कहा कि ऐसा लगता है कि इसे एक निहित समूह ने भड़काया(provoked) था. सिर्फ़ कोमिल्ला में ही नहीं बल्कि रामु और नासिरनगर में सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) के ज़रिए देश को अस्थिर करने की कोशिश की गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved