नई दिल्ली (New Delhi)। कोलकाता (Kolkata) में बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार (Bangladeshi MP Anwarul Azim Anar) के मर्डर केस में अब पड़ोसी मुल्क के जासूस प्रमुख (Detective Chief.) भारत आएंगे. बांग्लादेश (Bangladesh) के डिटेक्टिव चीफ रविवार को कोलकाता जाएंगे. उनके साथ बांग्लादेश की जासूस शाखा के दो अन्य अधिकारी भी कोलकाता पहुंचेंगे।
सीआईडी के साथ मीटिंग करेंगे बांग्लादेशी जासूस
बंगाल सीआईडीसूत्र के अनुसार, बांग्लादेश डिटेक्टिव ब्रांच की एक टीम जिसमें डिटेक्टिव चीफ हारुनन राशिद मिंटो सहित तीन शीर्ष अधिकारी शामिल हैं रविवार को कोलकाता पहुंचेंगे. उनके साथ अन्य दो अधिकारी सईदुर रहमान और अब्दुल अहर भी कोलकाता आएंगे।
जानकारी के अनुसार यह टीम बंगाल पुलिस मुख्यालय में बंगाल सीआईडी टीम के साथ बैठक करेगी, फिर घटनास्थल और कुछ अन्य स्थानों का दौरा करेगी. शनिवार को खबर आई कि बांग्लादेशी सांसद के मर्डर केस के मास्टरमाइंड का पता चल गया है।
कौन है हत्याकांड का मास्टरमाइंड?
वेस्ट बंगाल पुलिस और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने दावा किया है कि इस हत्याकांड की साजिश अनार के एक व्यवसायी मित्र अख्तरुज्जमां शाहीन ने रची है. वो बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है और सोने की तस्करी का काम करता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए बांग्लादेश भारत और अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है।
12 मई को कोलकाता पहुंचे थे बांग्लादेशी सांसद
बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के लापता सांसद अनवारुल अजीम अनार की बीते बुधवार 22 मई को मौत की पुष्टि कर दी गई थी. बांग्लादेशी सांसद इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. वह कोलकाता में अपने एक दोस्त के घर पर थे. लेकिन 13 मई की दोपहर यह कहकर निकले थे कि उनका डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट है और वह रात के खाने के लिए घर वापस आ जाएंगे. इसके छह दिन बाद बिस्वास ने पुलिस में 18 मई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved