• img-fluid

    दुर्गा पूजा पर बांग्लादेश का बड़ा ऐलान, मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं से कही ये बात

  • October 10, 2024

    डेस्क: अगस्त में तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindu) पर जमकर हमले और अत्याचार किए गए. इसकी दुनियाभर में आलोचना भी हुई. देश में कार्यवाहक सरकार बनने के बाद भी हमले जारी रहे. लेकिन प्रोफेसर मोहम्मद युनूस (Mohammed Yunus) की अगुवाई में कार्यवाहक सरकार (Caretaker Government) अपने देश की छवि सुधारने में लगी है. हिंदुओं को लेकर लगातार अपनी बात रख रही है. अब दुर्गा पूजा पर बांग्लादेश की सरकार ने अतिरिक्त छुट्टी (Additional Leave) देने का फैसला लिया है. युनूस ने कहा कि दुर्गा पूजा (Durga Puja) हर किसी का त्योहार है.

    हिंदुओं पर हमलों को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही बांग्लादेश सरकार ने देश में दुर्गा पूजा उत्सव के लिए अतिरिक्त छुट्टियों का ऐलान किया है, मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद ने इस फैसले के बारे में बताया. बांग्लादेश में करीब 9 प्रतिशत हिंदू आबादी रहती है, अगस्त में पीएम शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय पर लगातार हमले हुए हैं.


    इस बीच देश के हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों को दुर्गा पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश सांप्रदायिक सद्भाव वाला देश है. दुर्गा पूजा महज हिंदू समुदाय का त्योहार नहीं है… यह अब सभी के लिए एक त्योहार बन गया है. बुरी शक्तियों का विनाश और सत्य तथा सौंदर्य की पूजा इस त्योहार की अहम विशेषताएं हैं. प्रोफेसर यूनुस ने यह भी कहा कि देश का संविधान सभी धर्मों और जातियों के लोगों को समान अधिकारों की गारंटी देता है. यह देश हम सभी का है. यह देश जाति और धर्म से परे सभी के लिए एक सुरक्षित घर है.

    इससे एक दिन पहले कार्यवाहक सरकार की ओर से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समूह की ओर से 8 सूत्रीय मांग जारी किए जाने के बाद अतिरिक्त छुट्टी का ऐलान किया गया है. प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद ने कहा, “पारंपरिक रूप से दुर्गा पूजा के लिए बांग्लादेश में एक दिन की छुट्टी हुआ करती थी, लेकिन इस बार 2 सार्वजनिक अवकाश होंगे और इसे वीकंड के 2 दिनों के साथ जोड़ा जाएगा, इस तरह से कुल मिलाकर दुर्गा पूजा के अवसर पर बांग्लादेश में 4 दिन की छुट्टी रहेगी.” उन्होंने कहा कि अतिरिक्त छुट्टी को जारी किए जाने वाले कार्यकारी आदेश के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा. साथ ही आजाद ने यह भी कहा, “यूनुस सरकार ने बांग्लादेश में 5 अगस्त को हुए बदलाव के बाद हुए हमलों से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का फैसला किया है.”

    दूसरी ओर, राजधानी ढाका में दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे हिंदू लोग चाहते हैं कि त्योहार मनाने के दौरान वहां पर कड़ी सुरक्षा हो. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सुनिश्चित किया है कि पूजा के दौरान हादसा न हो. सेना प्रमुखों के साथ समन्वय देखा जा रहा है, जो सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों जैसे कि थाना और क्षेत्रीय स्तर पर संदेश भेज रहे हैं. “हमें उम्मीद है” कि सरकार, कानून प्रवर्तन एजेंट और सभी राजनीतिक दल भी पूजा में स्वयंसेवक के रूप में काम करने के लिए आ रहे हैं.

    Share:

    बहन ने ही बॉयफ्रेंड से कराई थी 1 लाख की लूट, खुलासा हुआ तो हैरान रह गई पुलिस

    Thu Oct 10 , 2024
    मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में खरीदारी करने जा रही चचेरी बहनों से लूट का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़ित युवती की चचेरी बहन ने ही अपने बॉयफ्रेंड के जरिए अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से महज 48 घंटे के अंदर ना केवल वारदात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved