ढाका। बांग्लादेश(Bangladesh) के ढाका शहर में 22 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ काला दिवस(black day against pakistan on 22 october) के रूप में मनाया गया और व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन (Protest) किए गए। इस दिन 1947 को पाकिस्तानी बलों ने कबाइलियों के भेष में जम्मू-कश्मीर पर कब्जे (occupation of Jammu and Kashmir) के लिए निर्दोष कश्मीरियों पर ऑपरेशन गुलमर्ग के तहत हमला किया(Innocent Kashmiris attacked under Operation Gulmarg) था। यह घटना 1971 में बांग्लादेश में पाक सेना के ऑपरेशन सर्चलाइट के तहत नरसंहार के समानांतर थी।
नीदरलैंड में भी मनाया गया काला दिवस
नीदरलैंड में पाक दूतावास के पास शुक्रवार को काला दिवस मनाया गया और प्रदर्शन किए गए। इस दौरान कमेटी ब्लैक डे ने कहा कि पाकिस्तान ने इस दिन 1947 को कश्मीरियों पर जो जुल्म किए वे भुलाए नहीं जा सकते हैं। उसने न सिर्फ कश्मीर पर आक्रमण किया बल्कि सामूहिक लूट और बर्बरता का प्रदर्शन भी किया था। समिति ने कहा कि अल्पसंख्यकों को मानवाधिकारों के हनन से बचाना जरूरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved