img-fluid

बांग्लादेशी सांसद की हत्या का खुलासा, गला दबाकर कत्ल, शव के किए टुकड़े

May 23, 2024

कोलकाता. बांग्लादेश (bangladesh) ने दावा किया है कि भारत (india) दौरे पर आए उनके सांसद (mp) मोहम्मद अनवारुल अजीम (mohammad anwarul azim) की कोलकाता (kolkata) में बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल सीआईडी (cid) ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि सांसद का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि कोलकाता के फ्लैट में उनका मर्डर कर शव को कई टुकड़ों में ठिकाने लगाया गया है. इस मामले में बांग्लादेश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक-एक करके खुलासे होते जा रहे हैं.


दरअसल, बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम कोलकाता विजिट पर आए थे. 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाईं तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही कोलकाता पुलिस की एक एसआईटी मामले की जांच कर रही थी. अब मर्डर का दावा होने के बाद मामले की जांच बंगाल सीआईडी को सौंपी गई है.

बांग्लादेश की पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुटी है. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को ढाका में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सांसद की कोलकाता स्थित आवास पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है. हत्या के पीछे के मकसद और अपराधी कौन हैं, इसका पता लगाने के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों के पुलिस बल एक साथ काम कर रहे हैं. हम इसकी तह तक जाने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.

तीन दिन तक ठिकाने लगाए गए शव के टुकड़े

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सांसद अनवारुल अजीम की 13 मई को ही न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट में हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी. हत्यारों ने मौत सुनिश्चित करने के लिए उनके सिर पर किसी भारी चीस से भी वार किया। अनवारुल की हत्या करने के बाद उनके शव को टुकड़ों में काटकर कहीं और फेंक दिया गया। 3 अलग-अलग तारीखों में फ्लैट से शरीर के टुकड़े निकाले गए. 14, 15 और 18 मई को हत्यारे शव के टुकड़े ले गए थे. दो लोगों को शव के हिस्सों को ठिकाने लगाने का काम दिया गया था. ये दोनों लोग फरार हैं, जिससे पुलिस के लिए शव के हिस्सों को ढूंढना मुश्किल हो गया है। पुलिस को न्यू टाउन के फ्लैट से छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग मिले हैं और पुलिस को आशंका है कि शरीर के अंग छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग में भरकर फेंके गए हैं.

सीआईडी इन पहलुओं पर कर रही जांच

बंगाल सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें बुधवार को ही एक इनपुट मिला था कि सांसद का मर्डर कर दिया गया है. उसके बाद हमने उस फ्लैट का पता लगाया, जहां वह रुके थे. हम इस मामले के खुलासे के लिए मजबूती से जांच कर रहे हैं. इस मामले की जांच अब सीआईडी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सीआईडी शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने के संभावित पहलू की जांच कर रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन में लक्जरी कॉन्डोमिनियम के अपार्टमेंट में खून के धब्बे मिले हैं, जहां सांसद का आखिरी बार 13 मई को पता चला था, सीआईडी आईजी चतुर्वेदी ने कहा, “हमारी फोरेंसिक टीम संदिग्ध अपराध स्थल की जांच कर रही है. इस बारे में बोलना अभी जल्दबाजी होगी.”

आईजी ने पुष्टि की कि फ्लैट का मालिक राज्य उत्पाद शुल्क विभाग का एक कर्मचारी संजीब घोष है, जिसने इसे अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां को किराए पर दिया था.

सांसद के साथ दो पुरुष और एक महिला भी फ्लैट में थे मौजूद

पीटीआई के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब अनवर ने अपार्टमेंट में एंट्री की थी तो उसके साथ दो पुरुष और एक महिला भी थी. जबकि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अज्ञात पुरुष और महिला 15 मई से 17 मई के बीच कई बार फ्लैट से बाहर निकले, लेकिन सांसद इसमें नहीं दिखे. पुलिस ने कहा कि सांसद के साथ फ्लैट में गए तीन लोगों में से कम से कम दो बाद में बांग्लादेश लौट गए.

12 मई को कोलकाता आए थे बांग्लादेशी सांसद

बता दें कि बांग्लादेशी सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. अपनी शिकायत में, बिस्वास ने कहा है कि अनवर 13 मई की दोपहर को डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए बारानगर स्थित आवास से यह कहकर निकले थे कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे. इसके छह दिन बाद उत्तरी कोलकाता के बारानगर के निवासी गोपाल बिस्वास ने पुलिस में 18 मई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

बिस्वास ने आरोप लगाया कि उस दिन बाद में उन्हें सांसद के फोन से एक व्हाट्सएप मैसेज मिला था, जिसमें कहा गया था कि वह कुछ जरूरी काम से दिल्ली जा रहे हैं और वह उन्हें फोन न करें. 15 मई की सुबह, उन्हें सांसद से एक और मैसेज मिला, जिसमें पुष्टि की गई कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और वीआईपी लोगों के साथ हैं. बिस्वास ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी सांसद 17 मई से संपर्क में नहीं थे, जिसके कारण उन्हें एक दिन बाद पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी.

Share:

चुनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार का कमाल, US-China और जापान भी हैरान!

Thu May 23 , 2024
नई दिल्ली. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भले ही शेयर बाजार (Share Market) में सुस्ती जारी रही, लेकिन इसके बावजूद भारतीय स्टॉक मार्केट ने इतिहास (history) रचते हुए नया मुकाम पा लिया. दरअसल, BSE Market Cap पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू गया और ऐसा करने वाला भारत (india) दुनिया का पांचवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved