img-fluid

बांग्लादेशी युवतियां बोलीं- दलालों ने कहीं का नहीं छोड़ा…इंदौर में बसने की जताई इच्छा

September 27, 2020


एमआईजी और विजयनगर क्षेत्र में देह व्यापार के अड्डों का हुआ खुलासा

इंदौर। देह व्यापार के दलालों से विजय नगर पुलिस ने जिन युवतियों को मुक्त कराया उनमें कुछ युवतियां पड़ोसी देश बांग्लादेश की भी हैं। ये युवतियां पुलिस की कार्रवाई के बीच अधर में हैं, क्योंकि इन्हें पूछताछ के लिए रोज थाने आना पड़ रहा है। कुछ युवतियों को होटल में ठहराया गया तो कुछ को महिलाओं से संबंधित सेंटरों में रखा गया है।

ये युवतियां फिलहाल दलालों को कोस रही हैं। वे कहती हैं कि दलालों ने किसी लायक नहीं छोड़ा। अब तो वापस घर जाकर घरवालों को मुंह भी नहीं दिखा सकतीं, क्योंकि वो भी अपनाएंगे नहीं। कुछ युवतियां तो अभी भी इंदौर में रहने की इच्छा जता रही हैं। उनका कहना है कि पुलिस उनके लिए अच्छे रोजगार का इंतजाम करवा दे तो वे यहीं रहकर खुद का पेट भर लेंगी और बचत होगी तो घर पर पैसे पहुंचाया करेंगी। पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही इन युवतियों को एमआईजी थाना क्षेत्र के श्रीनगर और महालक्ष्मी नगर से दलालों के हाथों से मुक्त कराया था। इस मामले में सागर और कपिल की तलाश जारी है। अभी तक की कार्रवाई में पुलिस कुलदीप, नवीन, राजेंद्र, मोहित, आकाश, दीपक, हर्षित, सोनाली, मीना, अक्षरा, नसरुद्दीन सहित कई को आरोपी बना चुकी है। ये लोग युवतियों से देह व्यापार करवाते थे।

Share:

राजबाड़ा की चकाचक सडक़ें गंदे पानी के तालाब में तब्दील

Sun Sep 27 , 2020
– ड्रेनेज लाइन कार्य के चलते पूरे क्षेत्र में फैला पानी, आज सफाई होगी इन्दौर। नगर निगम ड्रेनेज विभाग की टीम ने कल राजबाड़ा बैंक के आसपास के क्षेत्रों में ड्रेनेज लाइन के कार्य किए थे। इस दौरान वहां सडक़ों पर गंदा पानी बह निकला, जिसके कारण राजबाड़ा के कई इलाकों में पानी जमा हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved