• img-fluid

    बांग्लादेशी वित्तमंत्री मुस्तफा की विकासशील देशों को चेतावनी, कहा- चीन से कर्ज लेने से पहले दो बार सोचें

  • August 11, 2022

    ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) के वित्तमंत्री मुस्तफा कमाल (Finance Minister Mustafa Kamal) ने चीन (China) की अहम परियोजना बेल्ड एंड रोड इनीशिएटिव (Belt and Road Initiative) के जरिये कर्ज ले रहे विकासशील देशों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि चीनी कर्ज लेने से पहले दो बार सोचना चाहिए क्योंकि बीजिंग (Beijing) के खराब ऋण निर्णयों ने कुछ देशों को कर्ज संकट में डाल दिया है।

    कमाल मुस्तफा ने बीजिंग को अपने कर्जों के मूल्यांकन के लिए अधिक मजबूत प्रक्रिया का पालन करने के लिए भी चेताया और कहा कि इस प्रकार के खराब कर्जे ऋण के बोझ से दबे उभरते बाजारों पर दबाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि किसी परियोजना को उधार देने से पहले इसके गहन अध्ययन की जरूरत होती है। बांग्लादेशी वित्तमंत्री ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में ये महत्वपूर्ण टिप्पणियां कीं। बीआरआई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, विश्व में जो हालात हैं उसे देखते हुए हर कोई इस परियोजना से सहमत होने के लिए दो बार सोच रहा होगा। उन्होंने कहा, हर कोई चीन को दोष दे रहा है और चीन इससे असहमत नहीं हो सकता। यह उनकी जिम्मेदारी है।


    बांग्लादेश को चीन ने दिया चार अरब डॉलर का कर्ज
    हालांकि बांग्लादेश भी चीन के बीआरआई में भागीदार है और वर्तमान में ढाका पर बीजिंग का लगभग चार अरब डॉलर या उसके कुल विदेशी ऋण का छह प्रतिशत बकाया है। कमाल की टिप्पणी तब आई है, जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित अधिकारियों के साथ बैठक के लिए सप्ताहांत में बांग्लादेश का दौरा किया था। यही नहीं, चीन भी खुद को बांग्लादेश का सबसे विश्वसनीय दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदार बताता है।

    विदेशी भंडार होने के श्रीलंका जैसे हालात नहीं : नसरुल
    बांग्लादेश में ईंधन की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ उग्र विरोध के बीच बांग्लादेशी सरकार ने कहा है कि ढाका की हालत श्रीलंका के समान नहीं होगी, क्योंकि देश के पास बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भंडार है। बांग्लादेश के बिजली, ऊर्जा व खनिज संसाधन मंत्री नसरुल हामिद ने कहा, बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ जनता में इतना तीव्र आक्रोश नहीं है। उन्होंने कहा हमारे पास दिसंबर 2022 तक पेट्रोलियम उत्पादों का पर्याप्त भंडारण है।

    Share:

    स्वतंत्रता दिवस पर होगी नई पहल, पहली बार स्वदेशी होवित्जर से दी जाएगी 21 तोपों की सलामी

    Thu Aug 11 , 2022
    नई दिल्ली। देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ(75th anniversary of independence) मना रहा है। इस बार पहली बार लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह (independence day celebration) के दौरान औपचारिक 21 तोपों की सलामी के लिए सरकार की ‘मेक इन इंडिया'(‘Make in India’) पहल के तहत स्वदेशी होवित्जर तोप, एडवांस्ड टॉड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) प्रोटोटाइप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved