• img-fluid

    बांग्लादेशी नागरिक ने पश्चिम बंगाल में एजेंट से बनवाया फर्जी पासपोर्ट

  • April 14, 2023

    लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow, the capital of Uttar Pradesh) के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा पर बुधवार की आधी रात को सीआईएफ (CIF) ने फर्जी पासपोर्ट (fake passport) के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) को दबोचा। पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस सरोजनी नगर थाना के सुपुर्द कर दिया। सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।



    एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया मोमिनुल इस्लाम मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है। उसने आठ अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दुबई एयरलाइंस विमान से शारजाह (दुबई) गया था। जहां पहुंचने पर चेकिंग के दौरान उसका पासपोर्ट फर्जी पाया गया। उसे वापस दुबई एयरलाइन्स उड़ान से लखनऊ भेजा दिया गया। बुधवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे मोमिनुल इस्लाम को रूटीन चेकिंग के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया।

    फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक एजेंट के जरिए पासपोर्ट ऑफिस से असित दास नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद सीआईएसएफ जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी है। इसके बाद अब फर्जी पासपोर्ट के मामले में एजेंसी ने आरोपित से पूछताछ करेगी।

    Share:

    उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से जापान के होक्काइडो द्वीप में मचा हड़कंप

    Fri Apr 14 , 2023
    प्योंगयांग (Pyongyang)। अमेरिका और दक्षिण कोरिया (America and South Korea) के साथ चल रहे तनाव के बीच उत्तर कोरिया ( South Korea) ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) दागी है। इसके बाद अलर्ट जारी करते हुए जापान ने होक्काइडो द्वीप (Japan’s Hokkaido Island) खाली करा लिया है। दक्षिण कोरियाई सेना ने दावा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved