हरारे। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बॉब्वे को हार का सामना करना पड़ा। हरारे मे खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान जिम्बॉब्वे को तीन विकेट से हराया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन एकदविसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश को मैच जिताने में शाकिब अल हसन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल के जरिए मेजबानों को खेल के हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया।
हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए इस मैच में जिम्बॉब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए। जिम्बॉब्वे की तरफ से वेस्ली माधेवेरे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान ब्रेंडन टेलर 46, डियान मेयर्स 34 और सिकंदर राजा ने 30 रनों की पारियां खेलीं। बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम रहे उन्होंने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन दो विकेट लेने में सफल रहे।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत बहुत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 39 रनों पर गिर गया। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लिटन दास भी ज्यादा देर नहीं टिके और 21 रन बनाकर चलते बने। एक समय बांग्लादेश के पांच विकेट 130 रनों पर गिर गए थे। लेकिन ऐसे में शाकिब अल हसन ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की।
उन्होंने 109 गेंदों पर नाबाद 96 रन बनाए। अपनी धैर्यपूर्ण पारी के दौरान शाकिब ने 8 चौके लगाए। यह उनकी बल्लेबाजी का कमाल था जो बांग्लादेश जीत के लक्ष्य तक पहुंचा। उनके अलावा निचले क्रम में महमूदुल्लाह 26 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 28 रनों की पारियां खेलीं। बांग्लादेश ने 49.1 ओवर में निर्धारित 241 रनों लक्ष्य पूरा कर लिया। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved