img-fluid

भारत से पंगा बांग्लादेश को पड़ेगा महंगा, 43 वस्तुओं पर बढ़ाया वैट

January 03, 2025

डेस्क: भारत-बांग्लादेश के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा पर लगाम लगाने को लेकर भारत सरकार की तरफ से कई बार कहा गया. लेकिन बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. यही कारण है कि बांग्लादेश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. बांग्लादेश को अपनी स्थिति को सुधारने के लिए 43 वस्तुओं पर वैट बढ़ाना पड़ा है.

बांग्लादेश के हालात किसी से छिपे नही है. यहां अर्थव्यवस्था में थोड़ी जान फूंकने के लिए आवश्यक वस्तुओं पर अतिरिक्त वैट वसूला जाएगा. इनमें दवाएं, दूध पाउडर, बिस्कुट, जूस, फल, साबुन, मिठाई, मोबाइल फोन कॉल, इंटरनेट का उपयोग, होटल और रेस्तरां में भोजन, हवाई टिकट, सिगरेट और तंबाकू शामिल हैं. एनबीआर के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम IMF की तरफ से निर्धारित शर्तों को पूरा करने के लिए उठाया जा रहा है. इसके मुताबिक चालू वित्त वर्ष के लिए अतिरिक्त 12,000 करोड़ रेवेन्यू जनरेट किया जाएगा.


बांग्लादेश में अब होटल और रेस्तरां में खाना महंगा होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक यहां होटल और रेस्तरां पर 5 प्रतिशत वैट लगाया जाता था, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी करते हुए इसे 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा. जिसके बाद होटल की तरफ से भी रेट बढ़ाए जाएंगे. मतलब साफ है कि अब रात खाना भी महंगा होगा. इसके अलावा कपड़े खरीदना भी महंगा होगा.

शराब पर इस समय 20 प्रतिशत शुल्क को बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है. इंपोर्ट लेवल पर फलों के रस पर 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत, तंबाकू पर 60 से 100 प्रतिशत इसके अलावा सुपारी पर 30 से 45 प्रतिशत वैट बढ़ाया गया है.

सरकार की तरफ से व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सालाना टर्नओवर के आधार पर टर्नओवर टैक्स लगाने का भी विचार है. मौजूदा समय में टर्नओवर टैक्स केवल तभी चुकाया जाता है, जब सालाना टर्नओवर 5 मिलियन टका से 30 मिलियन टका के बीच हो. प्रस्ताव में उन बिजनेस पर भी टर्नओवर टैक्स लगाया गया है. जिनका टर्नओवर 3 मिलियन टका से 5 मिलियन टका है. यदि सालाना टर्नओवर 5 मिलियन टका से ज्यादा है, तो उस कंपनी की तरफ से बनाई जाने वाली सभी वस्तुओं की बिक्री पर 15 प्रतिशत वैट लगाया जाएगा.

Share:

प्रोडक्शन हाउस का फैसला, 2025 से 2028 तक रिलीज होंगी 8 हॉरर फिल्में

Fri Jan 3 , 2025
मुंबई। बॉलीवुड में प्रोड्यूसर दिनेश विजान (Dinesh Vijan) ने साल 2018 में अपने हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत की थी. उनकी पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ थी, जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Rajkumar Rao and Shraddha Kapoor) ने धमाल मचाया. इसके बाद से दिनेश ने अपने हॉरर यूनिवर्स (Dinesh Vijan) को काफी आगे बढ़ा लिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved