भोपाल: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) पर हो रहे अत्याचार (Atrocity) के विरोध में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बवाल मचा हुआ है. भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) सहित प्रदेश के हर जिले में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जन आक्रोश रैली में लोगों की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को तत्काल प्रभाव से रोकना चाहिए. इस बीच आगर मालवा जिले के नलखेड़ा अनोखा विरोध प्रदर्शन दिखाई दिया. यहां जन आक्रोश रैली में दूल्हा भी शामिल हुआ. उसने घोड़ी पर बैठकर हिंदुओं की रक्षा की मांग की. उधर, इंदौर में संतों ने चेतावनी दी है कि अगर हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके तो वे बांग्लादेश की ओर कूच करेंगे.
गौरतलब है कि, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में उज्जैन में पुजारियों ने बाबा महाकाल का जल अभिषेक किया. उन्होंने महाकाल से प्रार्थना की है कि वहां की सरकार को भगवान महाकाल सद्बुद्धि दें और देश की सरकार इसमें कोई बड़ा कदम उठाए. इंदौर में भी भरतरी गुफा के महंत योगी राजनाथ ने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं किए गए तो देशभर के संत बांग्लादेश कूच करेंगे. यहां आक्रोशित संतों ने कहा कि अगर अब एक भी संत पर हमला हुए तो वे बांग्लादेश में घुसकर पीड़ितों को सुरक्षित लेकर आएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved