नई दिल्ली । (New Dehli) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बीच बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका( Shock) लगने वाला है। टीम के सीनियर खिलाड़ी (senior player) मुशफिकुर रहीम आज यानी 9 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के बाद स्वदेश लौट सकते हैं। खबर है कि मुशफिकुर की पत्नी प्रेग्नेंट हैं और वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए इस मैच के बाद बांग्लादेश लौट सकते हैं। इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने इस चीज की जानकारी टीम मैनेजमेंट को दे दी है। अगर ऐसा होता है तो मुशफिकुर भारत के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। टीम सूत्रों ने BDCricTime से इसकी पुष्टि की है कि सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला खेलने के बाद स्वदेश लौट सकते हैं।
टीम सूत्रों ने BDCricTime से इसकी पुष्टि की है कि सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला खेलने के बाद स्वदेश लौट सकते हैं। हालांकि टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया।
बांग्लादेश को भारत के खिलाफ अगला मुकाबला 15 सितंबर को खेलना है। अगर बांग्लादेश आज श्रीलंका को चित करने में कामयाब रहती है तो उम्मीद लगाई जा सकती है कि मुशफिकुर भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले वापस टीम के साथ जुड़ जाए। हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी ऐसे ही किया था।
दो दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू होगा एशिया कप का रोमांच, सुपर फोर में शनिवार को होगा बांग्लादेश-श्रीलंका में कड़ा मुकाबला
बात बांग्लादेश टीम की परफॉर्मेंस की करें तो, सुपर-4 में टीम ने हार के साथ आगाज किया। पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रुप स्टेज में उन्हें श्रीलंका के हाथों भी करारी हार मिली थी। आज सुपर-4 में बांग्ला टाइगर्स की नजरें उस हार का हिसाब चुकता करने पर होगी।
बांग्लादेश टीम: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, एनामुल हक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved