• img-fluid

    भारत के कोरोना वैक्‍सीन नहीं देने पर बांग्लादेश रोकी हिलसा मछली की सप्लाई ?

  • June 24, 2021

    नई दिल्ली। बांग्लादेश(Bangladesh) की नदियों में हिलसा मछली (hilsa fish) पाई जाती है, जिसे भारत में बहुत पसंद किया जाता है. बांग्लादेश(Bangladesh) से ही हिलसा मछलियों (hilsa fishes) का आयात किया जाता है. लेकिन पिछले कुछ वक्त से बांग्लादेश ने हिलसा के निर्यात को बहुत कम कर (reduced the export of Hilsa fish) दिया है. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भारत की ओर से कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक(india ban on export of corona vaccine) लगा दी गई है.
    खबरों के मुताबिक भारत सरकार(Indian Government) ने कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसलिए इससे नाराज होकर बांग्लादेश सरकार ने भी हिलसा मछली के निर्यात को सीमित कर दिया है.
    विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने बांग्लादेश को 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन भेजी थी, लेकिन देश में दूसरी लहर के दौरान वैक्सीन की कमी होने की वजह से भारत ने वैक्सीन के निर्यात पर अभी रोक लगा रखी है. इससे नाराज होकर बांग्लादेश सरकार ने भारतीयों की पसंदीदा हिलसा मछली के निर्यात को ही सीमित कर दिया.



    हालांकि, पिछले काफी लंबे वक्त से ही बांग्लादेश ने हिलसा के निर्यात पर रोक लगा रखी है. लेकिन पिछले साल जमाई षष्ठी (बंगाल का एक त्योहार) के मौके पर बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने 2 टन हिलसा मछली को निर्यात करने की स्पेशल परमिशन दी थी. हिलसा मछली बांग्लादेश में पद्मा नदी (वहां गंगा नदी को पद्मा कहा जाता है) में पाई जाती है, जिसे बंगाल में काफी पसंद किया जाता है.
    कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत ने वैक्सीन नहीं भेजी, इसलिए हिलसा के निर्यात पर भी रोक लगा दी, ये अनुमान लगाना सही नहीं होगा. क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध हिलसा डिप्लोमेसी पर नहीं टिके हैं.
    जब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक समझौते पर साइन करने के लिए ढाका गई थीं, तो वहां उन्होंने मजाक-मजाक में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से पूछा था, “मेनू में हिलसा के इतने सारे आइटम क्यों हैं?” इस पर हसीना ने जवाब देते हुए कहा, “जैसे ही तीस्ता नदी का वॉटल लेवल बढ़ेगा, हिलसा भी तैरकर बंगाल आ सकेगी.”

    Share:

    सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका, यहां पढ़े जानकारों की राय

    Thu Jun 24 , 2021
      मुंबई । बुधवार को निचले स्तर से सोने-चांदी में रिकवरी देखने को मिली थी. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने कहा है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति की आशंकाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved