• img-fluid

    बांग्लादेश की पीएम हसीना करेंगी भारत दौरा, PM मोदी से होगी मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा के आसार

  • August 20, 2022

    नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच सितंबर में व्यापार, संपर्क और सुरक्षा (connectivity and security) जैसे मुद्दों पर बड़ी चर्चा के आसार हैं। खबर है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) भारत का दौरा करने जा रही हैं। वहीं, सितंबर में भारत आ सकती हैं। गुरुवार को ही हसीना ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के अधिकारों की बात की थी। उन्होंने अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों से अपने आप को अल्पसंख्यक नहीं मानने की अपील की थी।

    बांग्लादेश की पीएम हसीना 5 सितंबर को भारत आ सकती हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश मंत्रालय, सुरक्षा अधिकारियों और ढाका की टीम समेत भारत से इस दौरे के संबंध में चर्चाएं कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि वह 8 सितंबर तक भारत में रहेंगी।


    चार दिवसीय यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। इसके अलावा वह जयपुर और अजमेर शरीफ की यात्रा कर सकती हैं। 8 सितंबर को उनके ढाका लौटने की संभावना है। खबर है कि पीएम मोदी अपनी बांग्लादेशी समकक्ष के साथ संयुक्त रूप से वर्चुअली ‘स्वाधीनता सड़क’ का उद्घाटन कर सकते हैं।

    6 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, संपर्क और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर अहम चर्चा हो सकती है। इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि भारत और बांग्लादेश सीमा प्रबंधन, विकास सहयोग पर भी बातचीत कर सकते हैं। खास बात है कि कोरोनावायरस महामारी शुरू होने के बाद पहली बार हसीना भारत यात्रा कर रही हैं। इससे पहले वह 2019 में भारत आई थीं। वहीं, पीएम मोदी बीती मार्च में बांग्लादेश गए थे।

    Share:

    Raju Srivastava की मौत की झूठी खबर पर भड़के भाई, कहा-ऐसे लोगों के लिए यहां तक...

    Sat Aug 20 , 2022
    नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स-AIIMS) अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर अपने भाई का हेल्थ अपडेट दिया है । इसके साथ ही कॉमेडियन के बारे में अफवाह फैलाने वालों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved