इस्लामाबाद: बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट से सबसे ज्यादा खुश पाकिस्तान (Pakistan) है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) की खुशी अब सामने आ गई है। हाल ही में बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान (sheikh mujibur rahman) की मूर्तियां (statue) तोड़ी गई। इस बात का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि जिसने पाकिस्तान विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया है, उसका यही हश्र हुआ है। लोगों के गुस्से के कारण शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और भारत में शरण ली है। गुस्साई भीड़ ने शेख मुजीब की भी कई मूर्तियों को तोड़ा। उनसे जुड़े म्यूजियम में तस्वीरों तो बर्बाद कर दिया।
हसीना सरकार देश में हुए दंगे के कारण गिर गई जो 50 वर्षों के इतिहास में सबसे बुरे दंगों में से एक था। जुलाई की शुरुआत में शुरु हुए आरक्षण विरोधी प्रदर्शन में लगभग 300 लोग मारे गए और हजारों अन्य घायल हो गए। प्रदर्शनकारी सरकार से सिविल सेवा नौकरी कोटा खत्म करने की मांग कर रहे थे। हालांकि यह शेख हसीना के 15 साल के शासन के लिए सबसे बड़े संकट में बदल गया। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा तोड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जैसा आप करेंगे, वैसा ही भरेंगे। दरअसल शेख मुजीब ने ही पाकिस्तान को बांट दिया था।
क्या बोले शहबाज शरीफ
शहबाज ने कहा, ‘एक जमाने में हमारे पाकिस्तान का जो हिस्सा था, पूर्वी पाकिस्तान। बाद में बदकिस्मती से वह अलग हो गया और बांग्लादेश बना। उसके बाद जो कुछ वहां हुआ वो आपके सामने है। लेकिन अभी हालिया दिनों में जिस शख्स ने वो पाकिस्तान के खिलाफ तहरीक चलाई थी और कहा था कि दो कौमी नजरिया खत्म हो चुका है। आज आप देखिए कि वहां पर जो उसकी मूर्तियां थीं उनके साथ क्या हुआ। मैं उसमें ज्यादा नहीं जाना चाहता। एक कहावत है कि जैसा करोगे, वैसा भरोगे।’
अर्थव्यवस्था पर भी बोले शहबाज
इस्लामाबाद में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में अन्य मुद्दों पर बोलते हुए पीएम शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ाई में 150 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ और हजारों लोगों की जान गई। सम्मेलन में कई केंद्रीय मंत्री और आर्मी चीफ असीम मुनीर भी मौजूद थे। आर्थिक चुनौतियों की बात करते हुए शहबाज ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का निजीकरण करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान की पंचवर्षीय विकास योजना की नकल की और अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया, जबकि पाकिस्तान अभी भी पीछे है।
युवाओं से की बात
शहबाज ने आश्वासन दिया कि बिजली, टैक्स और निर्यात की चुनौतियों के बावजूद सरकार युव सशक्तीकरण के लिए ज्यादा धन मुहैया कराएगी। शहबाज ने कहा कि युवाओं को आधुनिक शिक्षा, टेक्नोलॉजी और कौशल से लैस करना सरकार की जिम्मेदारी है ताकि वे देश की किस्मत बदल सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा छोटे बिजनेस शुरू करें। शहबाज ने कहा कि अगर हम पाकिस्तान को बदलने का संकल्प लेते हैं तो यह बहुत दूर नहीं होगा, जब देश एक महान राष्ट्र के रूप में उभरेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved