img-fluid

Bangladesh: दुर्गा पूजा पंडाल में ‘कुरान’ रखने वाला गिरफ्तार

October 22, 2021

कोमिल्ला। दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) में ‘कुरान'(Quran) रखने वाले शख्स की पहचान हो गई है। कोमिल्ला की पुलिस (Police of Comilla)ने गुरुवार को उसे यहां के कॉक्स बाजार से गिरफ्तार(Arrested) किया। इस कथित घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) के रूप में हुई है। इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) ने पिछले हफ्ते ढाका से लगभग 100 किलोमीटर दूर कोमिल्ला जिले के नानुआ दिघिर के एक (Durga Puja Pandal) में ‘कुरान'(Quran) की एक कॉपी रखी थी, जिसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी और इसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।  



कोमिल्ला की पुलिस ने पंडाल में लगे निगरानी कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद हिंसा में इकबाल हुसैन को आरोपी माना। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इकबाल मस्जिद से कुरान की एक कॉपी लेकर दुर्गा पूजा स्थल तक जाता है। बाद में उसे भगवान हनुमान की एक मूर्ति के पास भीड़ के साथ चलते हुए देखा गया। कोमिल्ला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) फारूक अहमद ने बताया कि मामले में जिस व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, उसकी पहचान हो गई है। उसका नाम इकबाल हुसैन है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 
इस हिंसा के सिलसिले में कोमिल्ला पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं और 41 गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार कथित तौर पर इकबाल हुसैन के सहयोगी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल की मां, अमीना बेगम ने बताया कि वह एक ड्रग एडिक्ट है और लगभग 10 साल पहले कुछ पड़ोसियों द्वारा उसके पेट में छुरा घोंपने के बाद से मानसिक रूप से बीमार है।

Share:

IND vs PAK: जानिए किसकी गेंदबाजी है ज्यादा मजबूत भारत या पाकिस्तान, किसकी फिरकी में है दम

Fri Oct 22 , 2021
दुबई। टी-20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्तूबर को होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार है। काफी पहले से ये माना जाता रहा है कि इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होता है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved