• img-fluid

    बांग्लादेश : मोहम्मद यूनुस का हर जुर्म ‘माफ’, अंतरिम सरकार का मुखिया बनते ही अदालतों से हो रहे बरी

  • August 12, 2024

    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) में एक ओर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अधिकारी लगातार इस्तीफा (resign) देने को मजबूर हैं. लेकिन दूसरी ओर अंतरिम सरकार (interim government) के मुखिया मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) को एक के बाद एक मामलों में बरी किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शपथ लेने के तीन दिन बाद रविवार को मुहम्मद यूनुस को भ्रष्टाचार विरोधी (Anti-corruption) आयोग द्वारा दायर भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कर दिया गया है. ढाका (Dhaka) के विशेष न्यायाधीश कोर्ट-4 के जस्टिस मोहम्मद रबीउल आलम ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के उस आवेदन को स्वीकार कर लिया, जिसमें आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 494 के तहत मामले को वापस लेने की मांग की गई थी. द डेली स्टार अखबार ने भ्रष्टाचार एजेंसी के हवाले से ये जानकारी दी.


    इससे पहले भी एक केस में हुए बरी

    इससे पहले 7 अगस्त को ढाका की एक अदालत ने यूनुस और ग्रामीण टेलीकॉम के तीन शीर्ष अधिकारियों – अशरफुल हसन, एम शाहजहां और नूरजहां बेगम को श्रम कानून उल्लंघन के एक मामले में भी बरी कर दिया था. 84 वर्षीय अर्थशास्त्री यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली. वहीं, नूरजहां बेगम, जो भ्रष्टाचार मामले में भी आरोपी थीं वह भी यूनुस सरकार में हिस्सा हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कई अन्य मामलों से जल्द ही यूनुस को राहत मिल सकती है.

    हसीना सरकार में यूनुस पर थे दर्जनों केस

    यूनुस का अस्पष्ट कारणों से शेख हसीना सरकार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. हसीना के शासनकाल के दौरान यूनुस पर दर्जनों मामले दर्ज किए गए थे. बता दें कि जनवरी में एक अदालत ने श्रम कानून के उल्लंघन के आरोप में यूनुस को छह महीने जेल की सजा सुनाई. कई लोगों का मानना ​​है कि 2007 में जब देश में सेना समर्थित सरकार चल रही थी और हसीना जेल में थीं, तब यूनुस ने एक राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी, जिससे हसीना नाराज हो गई थीं.

    भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. हजारों की संख्या में लोग भारत की ओर कूच कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भारत आने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेश नागरिक और हिंदू भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर आ रहे हैं. सीमा पर भारी संख्या में BSF की तैनाती की गई है. हालांकि, लोगों को भारत में दाखिल होने से रोका जा रहा है.

    Share:

    फिल्ममेकर डेविड धवन का ओटीटी एक्टर्स को चैलेंज, कहा- 'थियेटर आओ और औकात दिखाओ'

    Mon Aug 12 , 2024
    नई दिल्‍ली । फिल्म मेकर डेविड धवन (Film Maker David Dhawan) के नाम बॉलीवुड (Bollywood) की कई हिट फिल्में शुमार हैं. कॉमेडी में रोमांस का तड़का लगाकर उन्होंने फिल्मों को नए आयाम पर पहुंचाया है. लेकिन अब डेविड काफी चूजी हो चुके हैं, वो सिलेक्टिव फिल्में ही बनाते हैं. अब ओटीटी (OTT) का दौर है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved