• img-fluid

    बांग्लादेश : भारत विरोधी हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता से मिले मोहम्मद यूनुस, कट्टरपंथियों के आगे झुके मुख्य सलाहकार

  • September 05, 2024

    ढाका: शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina Government) के पतन के बाद मोहम्मद युनुस (Mohammad Yunus) के नेतृत्व में बनी बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (interim government) कट्टरपंथियों (Fanatics) के आगे पूरी तरह से बिछ गई है। हाल ही में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने ढाका में चरमपंथी समूह हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता मामुनुल हक और समूह के सदस्यों के साथ बैठक की थी। इस बैठक की तस्वीरों के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। साथ ही सवाल भी उठ रहा है कि क्या अंतरिम सरकार बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के आगे बेबस है। बीती 31 अगस्त को मोहम्मद यूनुस और हिफाजत नेताओं के बीच बैठक हुई थी, जो चुनाव सुधारों और समय पर चुनाव कराने को लेकर केंद्रित थी। इस दौरान हिफाजत-ए-इस्लाम के नेताओं ने अपनी मांग भी रखी थी।



    मोहम्मद यूनुस और मामुनुल हक के बीच हुई इस मुलाकात नई दिल्ली के लिए भी चिंताजनक है। हिफाजत-ए-इस्लाम की छवि भड़काऊ बयान देने और भारत विरोधी रुख रखने के लिए कुख्यात है। शेख हसीना की सरकार के दौरान मामुनुल हक को हिंसा भड़काने समेत विभिन्न आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। पिछले महीने सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के चलते शेख हसीना के इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद गठित अंतरिम सरकार ने मामुनुल हक और दूसरे चरमपंथी नेताओं को रिहा कर दिया है।

    बांग्लादेश में चरमपंथियों को खुली छूट
    अंतरिम सरकार ने देश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर लगा प्रतिबंध भी वापस ले लिया है, जिसने भारत को चिंता में डाल दिया है। जमात-ए-इस्लामी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पुराने रिश्ते रहे हैं और यह बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने में शामिल रही है। हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद कट्टरपंथी एक बार फिर से बांग्लादेश में खुलकर सामने आए हैं। देश भर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया गया है।

    अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी की रिहाई
    हाल ही में अंतरिम सरकार ने अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला के प्रमुख जशीमुद्दीन रहमानी को रिहा कर दिया। रहमानी बांग्लादेश के एक ब्लॉगर की हत्या करने के मामले में जेल में बंद था। यह रिहाई भारत के लिए भी चिंता का विषय है क्योंकि आतंकी समूह स्पीपर सेल की मदद से चरमपंथी नेटवर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।
    Bangladesh Political Crisis: शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द, अब क्या करेगा भारत?

    क्या है हिफाजत-ए-इस्लाम?
    हिफाजत-ए-इस्लाम का गठन 2010 में हुआ था। यह रूढ़िवादी इस्लामी मूल्यों को बनाए रखने का प्रयास करता है। कट्टरपंथी विचारों के लिए जाना जाने वाला यह संगठन संवैधानिक सिद्धांतों और सामाजित सुधारों का विरोध करता है। उनकी गतिविधियां विशेष रूप से मदरसे चलाने और रूढ़िवादी इस्लामी विचारों का प्रचार करने में रही हैं। इस संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शनों को आयोजित किया था। इसका नेता मामुनुल हक अपने कट्टर भाषणों के लिए जाना जाता है।

    Share:

    स्वीडिश डेप्युटी पीएम के इस्लाम पर दिए बयान पर छिड़ी बहस, जानें क्या कहा

    Thu Sep 5 , 2024
    स्टॉकहोम: स्वीडन (Sweden) की उप प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister) एब्बा बुश (Ebba Bush) की देश में रह रहे मुसलमानों (Muslims) के इस्लामिक शरिया (Islamic Sharia) कानूनों को लेकर की गई टिप्पणी पर बहस छिड़ गई है। उन्होंने कहा कि मुसलमान अपने जीवन में स्वीडिश मूल्यों को अपनाएं या फिर देश छोड़ दें। देश में इस्लामिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved