• img-fluid

    Bangladesh: चिन्मय दास को कानूनी मामलों में बचाव करने वाले वकील पर कट्टरपंथियों का हमला, ICU में भर्ती

  • December 03, 2024

    ढाका । ISKCON कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास (ISKCON Kolkata spokesperson Radharaman Das)ने दावा किया है कि बांग्लादेश (Bangladesh)के हिंदू संन्यासी चिन्मय कृष्ण प्रभु (Hindu monk Chinmaya Krishna Prabhu)का कानूनी मामले में बचाव करने वाले अधिवक्ता रामेन रॉय पर ‘क्रूर हमला’ किया गया है. दास ने दावा किया कि रॉय की एकमात्र गलती यह थी कि वह प्रभु का बचाव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस्लामवादियों के एक समूह ने उनके घर में तोड़फोड़ की। रॉय की हालत के बारे में बताते हुए प्रवक्ता ने दावा किया कि हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और फिलहाल ICU में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    बांग्लादेश में अशांति तब शुरू हुई, जब आध्यात्मिक लीडर चिन्मय कृष्ण को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया, उन पर 25 अक्टूबर को चटगांव में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा ध्वज फहराने के आरोप में देशद्रोह का आरोप लगाया गया. गिरफ्तारी के बाद से हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें 27 नवंबर को चटगांव में एक वकील के साथ हुई घातक घटना भी शामिल है।


    चिन्मय कृष्ण दास पर बवाल क्यों?

    पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर बवाल जारी है. राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए चिन्मय प्रभु को लेकर इस्कॉन ने बयान जारी कर उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि चिन्मय प्रभु का इस्कॉन संगठन से कोई संबंध नहीं है।

    संगठन ने बयान जारी कर कहा कि इस्कॉन चिन्मय कृष्ण दास के अधिकारों का समर्थन करता है और उन्होंने हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों की रक्षा के लिए चिन्मय के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों से दूरी नहीं बनाई है। बयान में कहा गया कि हम अन्य सभी सनातनी समूहों के साथ मिलकर हिंदुओं की सुरक्षा का समर्थन करते हैं और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को शांतिपूर्ण ढंग से रहने का माहौल फिर से तैयार करने का आह्वान करते हैं।

    Share:

    लेबनान में युद्धविराम के बाद इजरायल ने लड़ाकू विमानों से हिजबुल्लाह पर दागी मिसाइलें, 11 की मौत

    Tue Dec 3 , 2024
    बेरूत. हिजबुल्लाह (Hezbollah) के साथ पिछले सप्ताह लागू हुए युद्ध विराम (ceasefire) के बाद इजरायल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) में अपना सबसे बड़ा हवाई हमला (Air raid) शुरू किया है। सोमवार 2 दिसम्बर को किए गए इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है। इजरायल ने ये हमले लेबनान से हिजबुल्लाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved